ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) ग्वालियर की डबरा (Dabara) सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी इमरती देवी (Imrati Devi) को आइटम कहा था। इस सीट पर उपचुनाव में इमरती देवी हार गई है। इमरती देवी को रिश्ते में उनके समधी और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने हराया है। इससे पहले मुख्य चुनाव 2018 में इमरती देवी को जीत मिली थी, लेकिन तब वह काग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं।
साल 2018 के मुख्य चुनाव में डबरा सीट पर 2.28 लाख मतदाता थे. इनमें से 68.12 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जीत का अंतर 57446 वोटों का था।
इसलिए हुई भाजपा की हार
कहा जराह है की काऊ प्रत्याशी की वजह से जनता नाराज थी, इसका नुकसान हुआ। कमलनाथ के अलावा कई विवादित बयान दिए, जैसे ‘इमरती हार भी जाएंगी तो भी मंत्री बनी रहेंगी’. ‘सरकार और सत्ता में इतना दम रहता है कि कलक्टर से बोल देने से कोई भी सीट जीती जा सकती है’ जैसे बयान दिए। कमलनाथ को कबाड़ी, शराबी, गुंडा कहा और उनके घर की बहुओं पर भी निशाना साधा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved