• img-fluid

    इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां… विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी की सफाई

  • May 03, 2024

    डेस्क: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर गुरुवार को विवादित बयान दिया था. मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि इमरती देवी का रस खत्म हो गया है. जिसके बाद अब पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई पेश की.

    पटवारी के बयान के बाद इमरती देवी ने कहा कि वो पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगीं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने पटवारी के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा “मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता,महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी. जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है, क्या वही जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं?


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    पटवारी ने पेश की सफाई
    पटवारी ने बयान दिया था कि “देखो ऐसा है इमरती जी का अब रस खत्म होगया, अंदर जो चासनी होती है.” जिसके बाद अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो,तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.

    Share:

    इंदौर-राघौगढ़ हाईवे के दोनों तरफ बनेगी दो-दो लेन की सर्विस रोड

    Fri May 3 , 2024
    मुख्य मार्ग चार लेन होगा, कुल चौड़ाई आठ लेन होगी इंदौर, अमित जलधारी। इंदौर-हरदा-बैतूल (Indore-Harda-Betul) फोर लेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट (National Highway Project) के तहत बनाए जा रहे इंदौर-राघौगढ़ (Indore-Raghogarh) ग्रीन फील्ड हाईवे (highway) के साथ दोनों ओर सर्विस रोड ( service road) भी बनाई जाएगी। हाईवे का मुख्य मार्ग (मेन कैरेज वे) चार लेन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved