img-fluid

इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर करवाई FIR, पटवारी ने मांगी माफी, बोले- वो मेरी बड़ी बहन

May 03, 2024

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress state president Jitu Patwari) ने पूर्व मंत्री इमरती देवी (Former minister Imrati Devi) को लेकर दिए विवादित बयान (controversial statement) पर उनसे माफी मांगी है। जीत पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी मंशा सिर्फ सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है।

गौरतलब है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा अशोकनगर में इमरती देवी को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर भाजपा के छोटे-बड़े सभी मुखर हो गए हैं। जहां प्रदेश भर के कांग्रेस के जिला कार्यालय में भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं मंत्री कृष्णा गौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को जमकर घेरा। इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की बात भी कही है। साथ ही इमरती देवी ने कहा है कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगी।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था। उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इंटेंशन नहीं था। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था।

इधर इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इमरती देवी ने कहा कि मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी कमलनाथ बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टचिंग माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं। अगर एससी समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है, तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करती हूं कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा ले लेना चाहिए।

भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के ख़िलाफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी जी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।

Share:

स्कूल और कॉलेज मैदानों में नहीं होंगी चुनावी रैलियां : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

Fri May 3 , 2024
चंडीगढ़ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल (Chief Electoral Officer Anurag Aggarwal) ने कहा कि स्कूल और कॉलेज मैदानों में (In School and College Grounds) चुनावी रैलियां नहीं होंगी (Election Rallies will not be Held) । अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव रैलियों के लिए राजनैतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को स्कूल व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved