नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में खेले गए मैच के 48 दिन बाद ऑलराउंडर इमाद वसीम ने बयान दिया है। टीम इंडिया के खिलाफ मिली इस जीत को उन्होंने परफेक्ट जीत बताया है। पाकिस्तान ने इस ग्रुप स्टेज मैच में भारत को 10 विेकेट से हराया था। यह भारत का टी-20 विश्व कप 2021 में पहला मैच था। किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट विश्व कप में यह पाकिस्तान की पहली जीत थी। इससे पहले जब कभी विश्व कप मैच में पाकिस्तान का मुकाबला भारत से हुआ उसे हार का सामना करना पड़ा।
मैच में मौका देने का जताया आभार
पाकिस्तान के एक बेव पोर्टल से बात करते हुए इमाद वसीम ने कहा, भारत के खिलाफ मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जीवन भर मैच में अवसर के लिए आभारी रहूंगा। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, यह वास्तव में अच्छा था और भारत को हराना हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट में शामिल सभी लोगों के लिए कुछ विशेष क्षण प्रदान करता है बेशक, मैंने इस अवसर और मैच का आनंद लिया और परिणाम बिल्कुल सही था। हम पर दबाव था, लेकिन टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेलने का यह एक बार का मौका था और मैं उस अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।
उस दिन हमने जो कुछ छुआ कुंदन बन गया
इस मैच पर बात करते हुए इमाद वसीम ने कहा, यह पाकिस्तान का लगभग सही प्रदर्शन था, लेकिन उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत के खिलाफ इस तरह के दमदार प्रदर्शऩ को दोहराना टीम के लिए असंभव होगा। इमाद ने आगे कहा, ऐसा लगा जैसे उस दिन हमने जो कुछ भी छुआ वह सोने में बदल गया। कोई गलती न करें, भारत एक बहुत, बहुत अच्छी टीम है, लेकिन हमने उस दिन उसे हरा दिया। जिस तरह से हमने खेला वह बहुत ही शानदार था और मैं कहूंगा कि यह बिल्कुल सही प्रदर्शन था। वास्तव में, मैं यहां तक कहूंगा कि उस दिन हमने जो हासिल किया वह भविष्य में दोहराना मुश्किल होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved