img-fluid

पतंजलि की दवा कोरोनिल पर आईएमए ने उठाए सवाल 

February 23, 2021
नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद की कोरोना की दवा कोरोनिल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं। सोमवार को इस मामले में आईएमए ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के कोरोनिल को डीसीजीआई और डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। 

आईएमए ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साफ तौर से कहा है कि कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि की दवा कितनी प्रभावशाली है, इसकी अभी तक समीक्षा नहीं की गई है। इसे प्रमाणित भी नहीं किया है। आईएमए ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन खुद पेशे से डॉक्टर हैं, उन्हें कोरोनिल को इस तरह से बढ़ावा नहीं देना चाहिए था। आईएमए ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की निर्धारित आचार संहिता के जबरदस्त उल्लंघन के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को पत्र लिखेगा। 
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयलाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि अवैज्ञानिक उत्पाद को जारी करना कितना सही है? आईएमए ने यह भी जानने की कोशिश की कि अगर कोरोनिल कोरोना बीमारी में इतनी ही प्रभावी है तो सरकार टीकाकरण पर पैसा क्यों खर्च कर रही है।
बता दें कि पिछले हफ्ते पतंजलि ग्रुप के संस्थापक बाबा रामदेव ने केंद्रीय मंत्रियों डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी की मौजूदगी में कोरोनिल को लॉन्च किया था।

 

Share:

मप्र में कोरोना के 294 नये मामले, अब तक संक्रमितों की संख्‍या 2 लाख 59 हजार 721 के पार

Tue Feb 23 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से कोरोना के नये मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 294 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 59 हजार 721 हो गई है। राहत की बात यह है कि आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved