इंदौर । इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने अवैध हथियार (illegal weapons) खरीदने और सप्लाय करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल जब्त की हैं. इसमें 2 इम्पोर्टेड पिस्टल भी शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना दीपक चौहान है. उस पर पहले भी हथियार तस्करी के आरोप लग चुके हैं. आशंका है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नीयत से हथियारों की इतनी बड़ी खेप सप्लाय की जा रही थी.
इंदौर लंबे समय से हथियार सप्लाय करने का गढ़ बना हुआ है. क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रहा है, बावजूद इसके यह सिलसिला चल रहा है. इनका नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस गिरोह का मुख्य सरगना दीपक चौहान है जो हथियार तस्करी में लंबे समय से लिप्त है.
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हथियार सप्लाय करने की बात स्वीकार की है. पुलिस जानकारी जुटा कर बाहरी राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे रही है. क्राइम ब्रांच यह भी जानकारी जुटा रही है कि आरोपी इतनी बड़ी खेप कहां सप्लाय करने आए थे. पुलिस ने कई खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है. इनका राजनैतिक सम्पर्क भी निकला है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. आशंका है कि जल्द ही हथियारों की और बड़ी खेप बरामद हो सकती है. साथ ही इनके कई अन्य साथी भी हाथ लग सकते हैं.
सिकलीगरों का अवैध धंधा
इंदौर के आसपास मालवा और निमाड़ का इलाका सिकलीगरों के लिए कुख्यात है. सिकलीगर बड़े लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई में लगे हैं. इनका नेटवर्क दूर तक फैला हुआ है. बार बार तस्कर और सिकलीगर पुलिस पकड़ में आते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved