img-fluid

दवा बाजार में अवैध दुकानें, फायर फाइटर के पहुँचने की जगह ही नहीं

April 30, 2023

  • आग बुझाने के संसाधन लगाने और अवैध दुकान तोडऩे के लिए 7 दिन का नोटिस देगा नगर निगम

उज्जैन। कुछ दिन पहले दवा बाजार में आग लगने के बाद कल नगर निगम की टीम ने वहां पहुंच कर जांच की तो वहां आग बुझाने का एक भी संसाधन नहीं मिला वही नक्शे के अनुरूप अवैध निर्माण भी बड़े पैमाने पर मिला है दोनों ही मामलों में नगर निगम द्वारा नोटिस दिया जाएगा. तीन मंजिला दवा बाजार में 300 दुकानें संचालित होती है और करोड़ों का व्यापार व्यवसाय होता है लेकिन व्यापारियों ने आग बुझाने और सुरक्षा के कोई संसाधन ठीक ढंग से नहीं रखे हैं। वहीं कल जब अपर आयुक्त आदित्य नागर और उपयंत्री विधू कौरव दवा बाजार पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू की तो दवा बाजार का जो नगर निगम से नक्शा पास किया गया, उसके अनुसार निर्माण देखा गया तो भूतल पर पार्किंग के लिए जगह छोड़ी गई है लेकिन बताया गया कि उसमें हर बार पानी भरा जाता है और वाहन की पार्किंग पास की गली में होती है इससे गली में वहां खड़े रहते हैं और फायर ब्रिगेड का वाहन अंदर तक नहीं पहुंच पाती। इसको लेकर अधिकारियों ने दवा बाजार के संचालकों को निर्देश दिया और कहा कि आने वाले दिनों में अब यहां पार्किंग नहीं होना चाहिए यह आपकी जिम्मेदारी है।


यदि पार्किंग होगी तो आप पर कार्रवाई होगी वही नक्शे के अनुरूप जब पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया तो निचली मंजिल पर जहां रिक्त स्थान जोडऩा था वहां पर चार पांच दुकानें बना दी है। यह पूरी तरह अवैध बनी हुई है, वहीं ऊपरी मंजिलों पर भी इसी प्रकार की दुकान बनी हैं। इन सभी दुकान मालिकों को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है। अपर आयुक्त आदित्य नागर ने बताया कि अब इन दुकानदारों को धारा 436 का नोटिस दिया जाएगा और बाद में दुकान तोड़ी जाएगी। अवैध निर्माण इस दवा बाजार में जितना भी हुआ उसे तोड़ा जाएगा और पार्किंग को भी ठीक कराने के निर्देश दिए जाएंगे। सोमवार को नगर निगम द्वारा 7 दिन की अवधि का नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें अवैध निर्माण तोडऩे पार्किंग सुधारने और आग बुझाने के संसाधन लगाने की बात कही जाएगी। 7 दिन के बाद यदि यहां पर संसाधन उपलब्ध नहीं हुए तो दवा बाजार को सील कर दिया जाएगा वहीं दवा बाजार के पास ही एक रहवासी मल्टी भी है इसके पास भी आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं हैं। इस मल्टी मालिक को भी नोटिस दिया जा रहा है और 7 दिन में इनको भी आग बुझाने के संसाधन उपलब्ध कराने पड़ेंगे। नगर निगम की जांच में दवा बाजार के संदर्भ में यह बात भी सामने आई है कि मूल मालिक ने तो सभी दुकानें भेज दी हैं। अब इन सब दुकानों के अलग-अलग मालिक है जो भी जिस दुकान का मालिक है उन सब को नोटिस दिए जाएंगे सोमवार से नोटिस भेजने की कार्रवाई नगर निगम करेगा।

Share:

शहर में प्रतिदिन लोगों को काट रहे हैं कुत्ते, कब करेगी नगर निगम धरपकड़

Sun Apr 30 , 2023
उज्जैन। शहर में आवारा कुत्तों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं तथा रात में इनका झुंड शहर में घूमता है। शहर को नगर निगम ने कुत्तों के हवाले कर रखा है और श्वान गैंग के अते-पते नहीं है। प्रतिदिन कुत्ते लोगों को काट कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved