मुरैना । अनियंत्रित गति से अवैध रेत (illegal sand) का परिवहन कर रहे वाहन ने मजदूर (Labour) को कुचल दिया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन (unknown vehicle) चालक के विरुद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ोखर गांव (Barokhar Village) निवासी नरेश जाटव सुबह मजदूरी करने के बाद सडक़ पर आया था। वह घर के लिये अदरक ले जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित तेज गति से अवैध रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे ट्रेक्टर चालक (tractor driver) ने नरेश को टक्कर मार दी। इससे वह सडक़ पर गिर गया। नरेश संभल पाता इससे पूर्व ही ट्रैक्टर ट्राली नरेश के शरीर को कुचलते हुये निकल गई। कुछ देर तक नरेश गंभीर हालत में मौके पर ही पड़ा रहा। राहगीरों द्वारा नरेश के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने आकर नरेश को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने इलाज हेतु ग्वालियर भेज दिया लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन सहित फरार हो गया। वहीं सडक़ पर खड़े अवैध रेत से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर आनन-फानन में तेज गति से भाग खड़े हुये, इससे कुछ देर के लिये बड़ोखर क्षेत्र में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। रोड़ किनारे जिनके आवास है वह सभी दहशतजदा हो गये। मृतक नरेश जाटव के पुत्र अजय ने बताया कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उनके पिता को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र में हादसे को जिस वाहन ने अंजाम दिया है हम उसकी तलाश कर रहे हैं।
विदित हो कि स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ोखर गांव के बाहर अम्बाह रोड़ पर सैकड़ों की संख्या में अवैध रेत से भरे वाहन मंडी लगाकर रेत बेचते हैं। यह रेत चम्बल नदी के चम्बल घडिय़ाल अभ्यारण्य में प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जाता है। बीते 4 दशक से पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग, अवैध उत्खनन को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता दो से तीन फीसदी ही मिल पाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved