जबलपुर। शहपुरा पुलिस को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि शहपुरा से चरगवां रोड ग्राम मालकछार तरफ से एक बिना नम्बर के स्वराज कम्पनी के ट्रेक्टर का चालाक ट्राली में अवैध चोरी की रेत भर कर ले रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार पड़ाव मोहल्ला के आगे मुक्ति धाम के पास दबिस दी गयी जहां एक टेऊक्टर स्वराज कम्पनी का आते दिखा, जिसमें ट्राली लगी हुयी थी। पुलिस को देखकर टे्रक्टर चालक टे्रक्टर खड़ा कर भाग गया। टे्रक्टर में लगी ट्राली में रेत भरी पायी गयी। उक्त ट्रेक्टर चालक द्वारा चोरी की रेत का परिवहन करना पाया जाने पर ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये अज्ञात चालक के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved