इंदौर। अभी एबी रोड स्थित मचान रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग के बाद शहरभर में छतों पर चल रहे इस तरह के रेस्टोरेंट और बार की जांच कलेक्टर द्वारा शुरू कराई जा रही है। हालांकि नियमों के मुताबिक ये सभी रेस्टोरेंट अवैध भी हैं, क्योंकि छतों या पेंटहाउसों पर किसी भी तरह के निर्माण या व्यवसायिक उपयोग की अनुमति नहीं रहती है। वहीं बार-बार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए।
खुले बोरवेल को बंद करने का अभियान तो चलाना ही जाएगा, वहीं इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। साथ ही संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों को भी योजना बनाकर समय सीमा में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खुले बोरवेल की सूचना देने वाले नागरिक को पुरस्कृत भी किया जाएगा। दूसरी तरफ चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और लगभग 11 लाख रुपए कीमत की शराब और वाहन की जब्ती की गई है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि बोल्ट बियर कैन की 115 पेटियां पीकअप वैन से जब्त की गई। वाहन और मदिरा का बाजार मूल्य 11 लाख 31 हजार रुपए हैं।
वहीं कल कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार करें जिनके द्वारा बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये ड्रायविंग लाइसेंस निरस्त किये जाये। निरस्ती के बाद लायसेंस परिवहन कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा लिया जाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved