• img-fluid

    अवैध संबंध बना संजीवनी नगर हत्या का कारण

  • August 09, 2022

    • संजीवनी नगर की अंधी हत्याकांड का खुलासा

    जबलपुर। संजीवनीनगर थाना अंतर्गत युवक कि हत्या अवैध संबंध के चलते हुए थी। आरोपी कि पत्नी से युवक अवैध संबंध रखता था। जिस कारण आरोपी ने युवक कि हत्या कर कुआ में फेक दिया। उपयुक्त खुलासा मंगलवार को पुलिस कं टोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना पर संदेही अनिल सिंगरहा को गिरफ्तार किया जो घटना स्थल के पास लाल बिल्डिंग की एक मल्टी में रहता है जो संदेही के घर पहुँचने पर घर में अनिल सिंगरहा एवं उसका मौसेरे भाई शंकर सिंगरहा मिले जिनसे पूछताछ करने पर संतुष्टी पूर्वक जवाब नही दे पा रहे थे गतिविधिया संदिग्ध लगने पर दोनो को अभिरक्षा मे लेकर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पूछताछ पर अनिल सिंगरहा एवं शंकर सिंगरहा ने अनिल की पत्नी सावित्री सिंगरहा से मृतक राजेश विश्वकर्मा के नजायज संबंध होने के कारण आरोपी अनिल सिंरंगहा बहुत ज्यादा मानसिक रूप से परेशान था तथा घर मे निरंतर लडाई झगडा कर रहा था आरोपी के द्वारा बार बार अपनी पत्नी से आत्म हत्या कर लेने की बात कही जाती थी और कहा जाता था की अब या तो राजेश जिंदा रहेगा या मैं तो फिर अनिल सिंगरहा उसकी पत्नी सावित्री सिंगरहा तथा अनिल के मौसेरे भाई शंकर सिंगरहा ने मृतक राजेश विश्वकर्मा को मारने की योजना बनाये योजनानुसार अनिल ने पत्नी सावित्री सिंगरहा से मृतक को घर बुलाने के लिये कहा गया तो सावित्री सिंगरहा के द्वारा घटना के लगभग एक सप्ताह पूर्व से मृतक को फोन लगाकर अपने घर बुलाया जाने लगा।


    जो किन्ही कारण वश मृतक आ नही पा रहा था फिर घटना दिनांक 3 अगस्त को मृतक राजेश विश्वकर्मा ने दिन मे सावित्री सिंगरहा को फोन कर बताया कि आज मै तुमसे मिलने घर आउंगा जो बात सावित्री ने अपने पति अनिल और देवर शंकर को बतायी जिनने योजना अनुसार अनिल को रातभर के लिये घर बुलाने के कहा जो पुन: बातचीत में सावित्री ने मृतक राजेश से कहा की आज घर मे कोई नही रहेगा तुम आज रातभर के लिये आ जाना और फिर अनिल और शंकर योजनानुसार शाम से ही घर से चले गये रात मे करीबन 9 बजे मृतक राजेश सावित्री के घर आया जो थोडीदेर घर मे रूका और अपने साथ लाया हुआ दारू मुर्गा खाया और बोला की मै रात को 12 बजे तक वापस आउंगा जो बात सावित्री ने अपने पति और देवर को बता दी फिर कहे अनुसार मृतक राजेश विश्वकर्मा रात मे लगभग 12 बजे अनिल और सावित्री विश्वकर्मा के घर लाल बिल्डिंग जी ब्लाक मे आया और रखी हुयी दारू पीकर खाना खाने के बाद सो गया लगभग 1 घंटे के बाद जब मृतक बहुत गहरी नींद में था तब सावित्री ने अपने पति और देवर को फोन करके घर बुला लिया जो सोये हुये राजेश विश्वकर्मा पर आरोपी अनिल ने घर मे रखे हुये डंडे से वार किया मृतक के चिल्लाने पर सावित्री ने उसका मुंह और शंकर ने पैर पकड़ लिया फिर अनिल ने राजेश का गला दवाकर उसकी हत्या कर दी। फिर मृतक राजेश के शव को योजनानुसार उसी की स्कूटर मे बैठाकर हाथ पाव बांधकर लाल बिल्डिंग के पास के कुंए के पास लेकर गये और हाथ पाव बांधकर स्कूटर सहित कुंए में फेंक दिया और घर लौटकर आ गये। आरोपियो अनिल सिंगरहा की निशा देही पर सावित्री सिंगरहा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो से घटना के दौरान मारपीट मे प्रयुक्त डंडा मृतक के द्वारा उपभोग की गयी शराब की बोतल आरोपियो के घर से जप्त किया गया है । मृतक के मोबाइल को आरोपी अनिल के द्वारा तालाब में फेंकना बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

    Share:

    कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर जबलपुर पहुंचे सेना के जवान अचिंता का भव्य स्वागत

    Tue Aug 9 , 2022
    जबलपुर। इंग्लैंड मे आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय सेना के जवान अचिंता ने देश का नाम बढ़ाया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब वह गोल्ड मेडल लेकर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे तो सेना के जवानों सहित स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गौरतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved