img-fluid

रात के अंधेरे में अवैध उत्खन्न

May 29, 2023

  • सरकारी जमीनों को कर दिया खोकला बना दिया तालाब आखिर कब होगी कार्यावाही

सिरोंज। आसपास के क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोपरा व मुरम का कार्य जोरो पर है उत्खन्नकर्ता रात के अंधेरे में सरकारी भूमियों पर से कोपरे का उत्खन्न कर रहे है सरकारी भूमियां उत्खन्नकर्ता खोकला कर रहे है । उत्खन्नकर्ताओं को प्रषासन का डर बिल्कुल खत्म हो गया है जहां रात हुई उत्खन्नकर्ताओं ने जेसीबी मंगवाई और उत्खन्न षुरू कर दिया । उत्खन्न में जो कोपरा निकलता है उसे आसपास के इलाके में जो कालोनियां कट रही है उनमे बेखौफ होकर कोपरा डाला जा रहा है। कोपरे का कारोबार इन दिनों जमकर हो रहा है उत्खन्नकर्ताओं को प्रषासन का डर बिल्कुल ही खत्म हो गया है और सरकारी भूमियों को तालाब बना दिया है बडे बडे गड्डे उत्खन्नकर्ताओं ने कर दिये है । लेकिन स्थानीय प्रषासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यावाही देखने को नही मिल रही है अब देखना यह है कि सौया हुआ प्रषासन कब जागेगा और उत्खन्न कर्ताओं पर कब कार्यावाही होगी। अवैध उत्खन्न होने की वजह से प्रषासन को लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है ।


बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्धारा इन खनन माफियों के खिलाफ कोई कार्यावाही नही की जा रही है । वही देखा जाए कि गुना आरोन रोड सेमलखेडी भोपाल रोड कुरवाई रोड पर मोटी रेत एवं कोपरे का अन्य जगह जगह पर जमकर अवैध उत्खन्न किया जा रहा है । मगर प्रषासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्धारा इस और ध्यान नही दिया जा रहा है । अवैध कोपरा से भरे डंपर मुरम के डंपर इन दिनों अवैध कालोनियों में ज्यादा जाता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे कोपरे व मुरम की डिमांड ज्यादा बड रही है मगर प्रषासन के जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यावाही करते हुए दिखाई नही दे रहे है । जहां देखा जाए कि नगर में अवैध कालोनियों का सिलसिला जारी है कालोनियों मे इन दिनों अवैध कोपरा व मूरम रोड के कार्य करने में काम आता है। यह कोपरा व मूरम दिनदाहाडे अवैध कालोनियों मे जा रहा है मगर प्रषासन के जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है जिससे अवैध उत्खन्न दिन प्रति दिन बडता ही जा रहा है ।

इनका कहना है
मै खनिज विभाग को बोलता हुॅं कि कहा उत्खन्न हो रहा है जांच कर कार्यावाही की जावेगी ।
एसडीएम बृजेष सक्सेना सिरोंज ।

Share:

प्रतिबंध के बाद भी डंपरों से 24 घंटे ढोये जा रहे अवैध खनिज

Mon May 29 , 2023
बिना रियाल्टी चुकाए निकल रहे वाहन संबंधित अफसरों को सब कुछ पता फिर भी कार्रवाई नहीं अवैध मुरम,कोपरा के भंडारण मामले में ट्रेक्टर ट्राली की गई जप्त.. गुना। जिले में खनन माफियाओं का बोलबाला है और अफसर हैं कि इन पर कार्रवाई नहीं करते। अगर इन पर कार्रवाई करनी भी पड़ती है तो इक्का-दुक्का पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved