उज्जैन। जिले के एक गांव में मानसरोवर तालाब के नाम पर 10 फीट खोदने की अनुमति लेकर तालाब के स्थान पर करोड़ों रुपए की मिट्टी और मुरम खोद कर गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ी खदान बना दी गई है। यहाँ से खोदी गई मिट्टी और मुरम बड़ी सड़क और पुल निर्माण में लगा दी गई है। अब हालात यह है कि जिस स्थान पर खुदाई की गई थी वहाँ के आसपास के खेत धंसने लगे हैं। उज्जैन के घटिया तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत कालियादेह में पंचक्रोशी मार्ग पर एक 40 फीट की गहरी होद की तरह खुदाई की गई, जिसकी चौड़ाई लगभग 70 से 80 फिट और लंबाई 100 फिट के लगभग है और गहराई लगभग 40 फीट के लगभग है। यह जानलेवा खुदाई से कालियादेह ग्राम पंचायत क्षेत्र के हजारों ग्रामीण बेहद परेशान हैं। हालात यह है कि मुख्य मार्ग पर खोदी गई इस गहरी जमीन के पीछे क्या कारण है यह ग्रामीण अब तक नहीं समझ पाए लेकिन इस खुदाई से कई ग्रामीणों के खेत जमीन की सतह से नीचे बैठ गई है। ग्रामीणों को इस खदान में बच्चों के गिरने का डर लगातार लगा रहता है। पालतू पशु आए दिन गिरते हैं, रात के समय निकलने में ग्रामीणों को डर लगता है। पानी भराने के बाद तो यह जगह जानलेवा साबित होगी। कालियादेह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में इस अवैध खुदाई को लेकर आक्रोश तो है ही लेकिन ग्रामीण बताते हैं कि बाहरी मुख्य मार्गों पर सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण की प्राइवेट कंपनियों द्वारा बगैर ग्राम पंचायत सरपंच की अनुमति के यह खुदाई की गई और मिट्टी और मुरम निकाल ली गई। ग्रामीणों ने कहा कि हमें कहा गया था कि मानसरोवर तालाब खोदा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved