राजनीतिक संरक्षण के चलते खनिज माफिया सक्रिय, कलेक्टर ने 37 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली के जारी करवाए नोटिस
इंदौर। राजनीतिक संरक्षण (political patronage) के चलते इंदौर-उज्जैन रोड (indore-ujjain road) सहित जिले में अन्य जगह अवैध उत्खनन (Illegal mining) धड़ल्ले से जारी है, तो दूसरी तरफ अब कलेक्टर (collector) ने बकायादारों (debtors) की सम्पत्ति (property)की जब्त और कुर्क करने के निर्देश भी दिए हैं। खनीज के अवैध उत्खनन के इन 12 मामलों में आरोपित अर्थदण्ड की राशि ही 37 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक है, जिसकी वसूली के लिए अब जब्ती-कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी, तो दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजय शुक्ला के खिलाफ भी 140 की भारी-भरकम राशि के नोटिस जारी किए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए बकाया राशि की वसूली जल्द से जल्द करने को कहा है और अगर राशि जमा नहीं करने पर उनकी संपत्ति जप्त और कुर्क की जाये। वहीं अपर कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर 2023-24 तक वर्तमान में 12 बकायेदारों पर 37 करोड़ 21 लाख 59 हजार 817 रुपये की अर्थदण्ड की राशि वसूली के लिए आरआरसी जारी की गई है। अवैध उत्खननकर्ता प्रतीक कौशल व अन्य पर 13 करोड़ 39 लाख 74 हजार रुपये 560, चेतन पिता अनिल पटवारी और कुणाल पिता मुकेश पटवारी पर 5 करोड़ 10 लाख 20 हजार रुपये, विजय जैन पर 4 करोड़ 70 लाख 75 हजार 280 रुपये, बाबो रियलकॉन एलएलपी पर 3 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपये, शंकरलाल खाती पर 3 करोड़ 21 लाख 42 हजार 500 रुपये, अनिल यादव पर 2 करोड़ 31 लाख 26 हजार 750 रुपये, सुधीर दांगी पर 2 करोड़ 30 लाख 61 हजार रुपये, दिनेश नागर पर एक करोड़ 18 लाख 57 हजार 500 रुपये की वसूली करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved