• img-fluid

    बैतूल से कार में लाई गई डेढ़ लाख की अवैध शराब पकड़ायी

  • January 29, 2022

    • क्राईम ब्रांच की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश

    जबलपुर। क्राईम ब्रांच की टीम ने ग्वारीघाट पुलिस के साथ मिलकर केंट क्षेत्र के टैगोर गॉर्डन के समीप घेराबंदी कर एक शिफ्ट डिजायर कार को रोका। जिसमें से तीन आरोपी मौके से फरार हो गये, वहीं एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कार से डेढ़ लाख रुपये की देशी शराब जप्त की है। वहीं फरार हुए तीनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि टैगोर गार्डन के पास कुछ लड़के शिफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 सीजी 3241 है में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरकर लाये है। जिसे बेचने की फिराक में है, अगर तुरंत दबिश दी गयी तो भारी मात्रा में अवैध शराब सहित पकड़े जायेंगे। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी गयी। टैगोर गार्डन के पास एक सफेद रंग की कार मुखबिर के बताये नम्बर की खड़ी दिखी। कुछ लड़के कार के पास से पुलिस को आता देखकर भाग गये, एक जो कार के अंदर बैठा था पकड़ा गया।


    जिसने पूछताछ पर अपना नाम अनिकेत सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी डब्ल्यू/108 संतनगर पोलीपाथर ग्वारीघाट बताया। शिफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीजी 3241 को चैक किया गया तो पीछे डिक्की के अंदर खाखी रंग की 27 पेटियॉ रखी हुई मिली। जिन्हें खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में देशी शराब के 50-50 पाव भरे हुये थे। अनिकेत को मय शराब एवं कार सहित थाना ग्वारीघाट लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उक्त शराब राजा यादव गली न. 3 पोलीपाथर, आर्दश तिवारी निवासी गली न 5 पोलीपाथर एवं नवल पटेल निवासी रामपुर छापर के साथ शिफ्ट डिजायर कार में बैतूल से लेकर आये थे, उसे फोन कर बुलाया गया था। राजा यादव, आदर्श तिवारी एवं नवल पटेल भाग गये है। 27 पेटी देशी शराब कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की मय शिफ्ट कार के जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपियेा की तलाश जारी है। उक्त अवैध शराब जप्त करने में थाना ग्वारीघाट में पदस्थ उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, सउनि रणजीत सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, सादिक अली, आरक्षक नीरज तिवारी, जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा OnePlus का धांसू फोन, फीचर्स बना देंगे दीवाना

    Sat Jan 29 , 2022
    नई दिल्ली. लोकप्रिय एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अगले महीने अपना नया 5G स्मार्टफोन, OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो ये फोन जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved