• img-fluid

    नए साल के जश्न के नाम पर लॉउंज में परोसी जा रही थी अवैध शराब, छापा

  • January 01, 2021

    • संचालक गिरफ्तार, बीयर सहित अवैध शराब, हुक्का व फ्लैवर जब्त

    भोपाल। नए साल के जशन के नाम पर बीती रात एमपी नगर के होलीपाय रेस्त्रां एन्ड कैफे में अवैध रूप से बियर व शराब परोसी जा रही थी। सूचना के बाद में कैफे में पुलिस ने रेड की। जहां से 12 बॉटल बियर, 12 बॉटल अंग्रेजी शराब सहित खाली शराब की बोटलें तथा चार हुक्के व चार पैकेट हुक्के के फ्लैवर मिले हैं। आरोपी लॉउंज संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ तंबाकू अधिनियम व आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब बीस हजार रूपए बताई जा रही है। एमपी नगर पुलिस के अनुसार जोन-1 में होलीपाय रेस्त्रां एन्ड कैफे है। जिसका संचालन धर्मेंद्र चौहान नाम का व्यक्ति करता है। बीती रात एपमी नगर पुलिस की टीम व कंट्रोल रूम का बल क्षेत्र में गश्त कर रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम को सूचना मिली की होलीपाय कैफे में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। नए साल के जशन के नाम पर यहां तेज साउंड के साथ पार्टी का भी आयोजन किया गया है। सूचना के बाद में पुलिस ने कैफे में छापामार कार्रवाई की। जहां से पुलिस को संचालक धर्मेंद्र चौहान काउंटर से अवैध शराब का विक्रय करता मिला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बीस हजार रूपए की अवैध शराब सहित हुक्का,फ्लैवर व पाइप भी जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

    पुलिस टीम से की बदसलूकी
    कार्रवाई के दौरान आरोपी संचालक ने पुलिस टीम से बदसलूकी की। आरोपी के पास में बार का लायसेंस था। हालांकि उसके पास में महज 12 बॉटल विक्रय की अनुमति थी। जबकि मौके पर लायसेंस संख्या से दो गुनी दारू मौजूद थी। संचालक की बहसबाजी के बाद में कार्रवाई कर रही पुलिस टीम ने स्थानीय सीएसपी, और टीआई को बुला लिया। जिसके बाद में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

    फुटपाथ और झुग्गी में मृत मिले दो व्यक्ति
    भोपाल। तलैया थाने के पास में स्थित फुटपाथ से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। वहीं कोलार पुलिस को एक झुग्गी में अधेड़ का शव मिला है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने सर्दी के चलते मौत होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार तलैया थाने के पास काली मंदिर चौराहा पर फुटपाथ है। जहां से कल सुबहर 40 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गई है। वहीं कोलार स्थित गोंडीपुरा में एक झुग्गी में 50 वर्षीय अशीष भट्टाचार्य अकेला रहता था। वह मजदूरी करता था। कल सुबह पुलिस को उसकी झुग्गी में उसकी लाश मिली है। बॉडी के उपर कंबल लिपटा था। पुलिस का अनुमान है कि जमीन पर सोते समय ठंड के कारण उसकी जान गई है। मृतक के परिजनो की पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने ही बॉडी का अंतिम संस्कार किया है।

    Share:

    सरकार से अगली बातचीत से पहले 80 किसान संगठन करेंगे सिंघु बॉर्डर पर कर रहे मंथन

    Fri Jan 1 , 2021
    नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर एक तरफ 80 किसान संगठनों की बैठक चल रही है। दूसरी ओर खालसा यूथ ग्रुप ने पगड़ी लंगर का आयोजन किया। किसानों के आंदोलन का आद 37वां दिन है। नए साल के मौके पर भी किसान ठंड में सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं। नए साल पर किसानों ने नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved