जबलपुर। शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर हर बार शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। तस्कर अब हाईवा में शराब लेकर शहर पहुंचने लगे हैं। बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक हाईवा को पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी। शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आबकारी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी की हाइवा क्रमांक यूपी 77 टी 7437 में भारी मात्रा में अवैध शराब नरसिंहपुर से जबलपुर लाई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल ही आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक दीपचंद अनुराग शर्मा आदि को घेराबंदी कर शराब तस्करों को पकडऩे के निर्देश दिए गए। आबकारी की टीम ने हाईवा को भेड़ाघाट के आगे होटल ऑप्शन के पास रोक लिया। तलाशी लेने पर हाईवा में 90 पेटी देशी मदिरा मसाला शराब रखी मिली, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 90 हजार रुपए है। टीम ने शराब के संबंध में हाईवा में मिले जालिम सिंह तथा गणेश सिंह दोनों निवासी दमोह से पूछताछ की तो शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये, जिस पर टीम ने अवैध शराब एवं हाईवा जप्त कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved