img-fluid

मंडला से ऑटो में आ रहा था अवैध शराब का जखीरा

September 25, 2021

  • गोराबाजार पुलिस ने 58 हजार की अंग्रेजी शराब पकड़ी

जबलपुर। शराब तस्कर पुलिस व आबकारी से बचने नये-नये तरीके आजमा रहे है। ऐसा ही एक मामला गोराबाजार क्षेत्रातंर्गत तिलहरी में सामने आया। जहां पुलिस ने मंडला की ओर से आ रहे एक आपे ऑटो को रोका और उसमें रखी 334 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर 58 हजार कीमती शराब जप्त कर आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आपे ऑटो में मंडला की ओर से अवैध शराब शहर लायी जा रहीं है।


जिस पर तिलहरी राजुल टाउनशिप के पास घेराबंदी की गई। जहां मंडला की ओर से आ रहे ऑटो एमपी 20 आर 1836 को रोका गया। जिसका चालक कांचघर बरऊ मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय रोहित उर्फ बिल्ली साहू को पकड़ा गया। जिसके आटो से मैकडबल 138 पाव, बाम्बे विहस्की के 148 पाव, गोवा विहस्की के 48 पाव कुल 334 पाव कीमती 57 हजार 910 रुपये की बरामद की है। पुलिस आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।

Share:

आंगन में टहल रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली

Sat Sep 25 , 2021
बेलखेड़ा मानेगांव में हादसा जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत मानेगांव में बीती रात खाना खाकर आंगन में टहल रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन युवक को अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved