भोपाल। चूनाभट्टी स्थित के-2 क्लब में बीती रात अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। क्रिस्मस पार्टी के नाम पर यहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उढ़ाई जा रही थीं। नशे में धुत युवा तेज साउंड पर जमकर ठुमके लगा रहे थे। अवैध शराब की सूचना मिलने पर आबकारी की टीम ने यहां छापेमार कार्रवाई की। देर रात तक खुले लॉउंज को बंद करने कहा गया तो लॉउज मालिक व साथी आबकारी विभाग के एक एसआई से भिड़ गए। उनके साथ झूमाझटकी कर लॉउंज न बंद करने की धमकी दी। जिसके बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉउंज को बंद कराया और क्लब मालिक के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एएसआई बाबूराम खनाल के अनुसार के-2 क्लब का संचालन विवेक शिवहरे करतें हैं। बीती रात इस लॉउंज में क्रिसमस पार्टी की जा रही थी। इस दौरान यहां पर अवैध तरीके से शराब परोसे जाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली। सूचना के बाद में मौके पर पहुुंची आबकारी टीम ने अवैध शराब को जब्त किया। इसके बाद में 11 बजे के बाद शराब बेचे जाने को लेकर आपत्ति जाहीर की और लॉउंज को बंद करने की बात कही। जिससे गुस्साए लांउज के मालिक विवेक शिवहरे व उनके साथी कार्रवाई कर रहे एसआई चंदर सिंह से भिड़ गए। आरोपियों ने जमकर हंगामा करते हुए लॉउज न बंद करने की बात कही। विवेक ने चंदर सिंह के साथ में झूमाझटकी भी की। तब पुलिस मौके पर पहुंची और लॉउंज को बंद करा दिया। बाद में चंदर व उनकी टीम ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिसने देर रात प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी पुलिस टीम को देख आरोपी मौके से भाग निकले थे। उनकी तलाश की जा रही है। एएसआई का कहना है कि लॉउंज में बार की परमिशन है, हालांकि वहां परमिशन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए दूसरे नंबर की दारु बेची जा रही थी। कलेक्टर ने लॉउंज का लायसेंस सस्पेंड कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved