जबलपुर। बेलबाग थानान्तर्गत क्राइम ब्रांच (. crime branch under belbagh police station) तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपति के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[RELPOST]
बेलबाग थाना प्रभारी अरविन्द चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि क्राइम ब्रांच ने बाई का बगीचा गली नम्बर 3 में एक घर दबिश दी, जहां मकान की गैलरी में एक व्यक्ति 2 प्लास्टिक की बोरिया रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपित ने अपना नाम शैलेष उर्फ मुन्ना जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी बाई का बगीचा गली नम्बर 3 बेलबाग का बताया, जो दोनों प्लास्टिक की बोरियों में 750 एमएल वाली 36 बाटल अंगेजी शराब बाम्बे स्पेशल डार्क रम एवं दूसरी बोरी में 750 एमएल वाली 48 बाटल बाम्बे स्पेशल व्हिस्की रखी पाई गयीं आरोपित से कुल 84 बाटल अंग्रेजी शराब जप्त करते हुये आरोपित शैलेष उर्फ मुन्ना जायसवाल के विरूद्ध धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved