• img-fluid

    घर में मिला अवैध शराब का जखीरा

  • July 23, 2021

    • घमापुर पुलिस की कार्रवाई, 17 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त

    जबलपुर। मनमाने दामों में दुकानों से हो रहीं शराब की बिक्री पर तस्कर भी जमकर चांदी काट रहे है। दरअसल दुकानों थोक रेट पर शराब की पेटियां खरीदकर उन्हें फुटकर पर महंगे दामों में बेचने का खेल बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला घमापुर के कछियाना मोहल्ले पुलिस कार्रवाई के दौरान देखने को मिला। जहां पुलिस ने एक आरोपी के घर से 17 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। जिसमें बाम्बे व गोवा की शराब बॉटले भरी हुई थी। उक्त शराब की कीमत करीब 82 हजार रुपये बतायाी जा रहीं है। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।घमापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कछियाना मंगल पराग के पास एक आरोपी अपने घर पर भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। विश्वसनीय मुखबीर के बताए हुए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। जिसमें आरोपी के पास से 17 पेटी शराब जप्त की गई। जिसमें से बॉम्बे की 8 पेटी व गोवा की 9 पेटी जप्त की गई। जिसकी कुल कीमत 82 हजार के करीब बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र शर्मा उम्र 50 वर्ष न्यू कंचनपुर मंगल पराग के पास रहना बताया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि रांझी क्षेत्र की एक शराब दुकान से एक दो पेटी लेकर आकर स्टॉक करता था, फिर उन्हें बेचता था। पुलिस ने शराब जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

    Share:

    शादी के छ: माह बाद कहने लगा तू मुझे पसंद नहीं और भगा दिया घर से

    Fri Jul 23 , 2021
    कुंडम थाने में पीडि़ता ने दर्ज करायी शिकायत, बबच्चें से भी किया अलग जबलपुर। एक महिला को शादी के छ: माह बाद उसके पति ने यह कहते हुए घर से भगा दिया कि अब तू मुझे पसंद नहीं है। इतना ही नहीं पति, ससुर व देवर आये दिन शराब पीकर दहेज की मांग कर उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved