• img-fluid

    होटल सयाजी, टीआई मॉल सहित 39 बड़े प्रतिष्ठानों को थमाए अवैध होर्डिंग के नोटिस

  • February 23, 2024

    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) ने अवैध होर्डिंग (illegal hoarding) और डिजीटल डिस्प्ले (digital display) के मामले में 39 बड़े प्रतिष्ठानों को नोटिस तमाए हैं और उनसे पेनल्टी सहित कुल 12 करोड़ 75 लाख 21 हजार रुपए से अधिक की वसूली भी की जाएगी। इसमें विजय नगर स्थित होटल सायाजी से लेकर एमजी रोड के ट्रेजर आईलैंड यानी टीआई मॉल, गिरिराज ड्रीम्स, सोनी टीवी, मालामाल गोल्ड से लेकर अन्य संस्थान और एजेंसियां शामिल हैं।


    निगम के राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान गुड्डू के मुताबिक शहरभर में लगे अवैध पोस्टरों-होर्डिंग और डिजीटल डिस्प्ले के खिलाफ सख्ती शुरू की गई है, क्योंकि अवैध रूप से ये होर्डिंग लगाए गए हैं। इनसे जुड़ी विज्ञापन एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही निजी प्रतिष्ठानों को भी निगम अधिनियम के विपरित लगाए गए होर्डिंगों के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक कुल 39 फर्मों से 12 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल की जाना है। निगम लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा। दरअसल शहर के कई बड़े प्रतिष्ठानों, दुकानों, शोरूम के बाहर भी डिजीटल स्क्रीन लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जबकि नगर निगम से विधिवत अनुमति और शुल्क जमा करवाकर ही ये विज्ञापन किए जा सकते हैं। इधर सूत्रों का कहना है कि निगम ने जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए हैं उनमें शहर की जानी-मानी होटल सायाजी, आई मेगनस, टीआई मॉल, अर्बन मिट टाउन्स, एडी मार्क, एनआरके व्हाइट, मेपल वूड, श्रीराज विहार, कनक एवेन्यू सहित अन्य को ये नोटिस दिए गए।

    Share:

    एक्शन मोड में ED, फरार TMC नेता शेख शाहजहां के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

    Fri Feb 23 , 2024
    बंगाल: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली घोटाला मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ चल रही जांच में शुक्रवार को सूबे में लगभग छह स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी मध्य हावड़ा में शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता के परिसरों पर की गई. यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved