भोपाल। अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे एक झुग्गी में तेज धमाके के साथ आग लग गई थी। इस मामले में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि कांग्रेस के एक पार्षद का भांजा यहां अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करता था। रिफलिंग के दौरान ही कल एक सिलेंडर में धमाका हुआ। जिसके बाद झुग्गियों में आग लगी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई न करे, इस कारण तत्काल पार्षद मौके पर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों पर रौब दिखाते हुए शिकायत न करने की बात कही। हालांकि पार्षद के प्रभाव में लोगों ने शिकायत नहीं की। अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पूरे मामले की जानकारी पहुंची है। जिसके बाद में पार्षद पर भी कर्रवाई तय मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस पार्षद पर पूर्व में भी हत्या सहित दर्जनों अपराधिक प्रकरण हैं। शहर के एक थाने की गुंडसूची में आज भी इस पार्षद का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में कल शाम को अचानक धमाके के बाद आग लग गई। जिससे बस्ती में अफ रातफ री और दहशत का माहौल बन गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने पास की दो झुग्गियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। सूचना मिलते ही फ तेहगढ़, पुल बोगदा और गोविंदपुरा फ ायर स्टेशनों से आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची। फ ायर फ ाइटर्स ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। गनीमत ये रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। एहतियाद के तौर पर फ ायर फ ाइटर आसिम खान और जावेद खान ने आसपास की झुग्गियों को खाली कराया और उनमें रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। इधर, फ ायर फ ाइटर विजय शुक्रवारे और दीपेश मीणा ने जलती झुग्गियों पर पानी की बौछार शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज धमाके के साथ आग लगी, जिससे लोग दहशत में आ गए। घबराए लोग अपनी झुग्गियों से बाहर निकल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के तत्काल बाद कांग्रेस के एक पार्षद मौके पर पहुंच गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved