img-fluid

60 लाख रुपये का अवैध डोडाचूरा जब्‍त

August 17, 2021

भोपाल! अवैध मादक पदार्थों ()illicit drugs का परिवहन एवं इनकी सप्लाई रोकने के लिए पुलिस (Police) द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा (Superintendent of Police Rajgarh Pradeep Sharma) ने इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया है। इन निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा एवं उनकी टीम ने हजारों किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन कामना प्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में वृहद स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में ड्यूटी के दौरान ही मुखबिर सूचना के आधार पर मादक पदार्थों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है।

16 अगस्‍त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक इंदौर रोड तरफ से आटे के पैकेट के नीचे अवैध रुप से मादक पदार्थ डोडाचूरा की बोरियाँ लेकर ब्यावरा तरफ आ रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा देहात प्रभारी उप निरीक्षक आदित्य सोनी एवं टीम को मुखबिर के बताए स्‍थान पर रवाना किया गया। टीम ने भोपाल चौराहे पर ब्रीज के नीचे इंदौर तरफ से आने वाले ट्रकों की चेकिंग के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाया। थोड़ी देरी के बाद इंदौर रोड तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक आता दिखा, जिसे हमराह पुलिस टीम द्वारा रोका गया। ट्रक चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गुरुसेवक उर्फ सेवासिंह जुलाहा उम्र 41 साल निवासी ग्राम खानपूर तहसील खरड जिला मोहाली (पंजाब) बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक पर ढकी त्रिपाल हटाकर ट्रक में प्रीमियम कंपनी के 140 आटे के कट्टे रखे दिखे, जिन्हे हटाकर चेक करने पर कट्टों के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के 150 कट्टों में लगभग तीन हजार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा प्राप्‍त हुआ।



संदेही ट्रक चालक गुरुसेवक का कृत्य धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से काले रंग के प्लास्टिक के 150 कट्टों में भरे मादक पदार्थ डोडाचूरा का कुल वजन 3000 किलो ग्राम कीमत 60 लाख रुपये, प्रीमियम कंपनी के आटे के 140 कट्टे कीमत एक लाख 40 हजार रूपए एवं टाटा कंपनी का ट्रक सहित पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 86,40,000 रुपये का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपी गुरुसेवक उर्फ सेवासिंह पिता बहादूर सिंह जुलाहा उम्र 41 साल नि. ग्राम खानपूर तह.खरड जिला मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार किया। आरोपी गुरु सेवक के विरुद्ध थाना देहात ब्यावरा में एनडीपीएस एक्‍ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

Share:

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ऐलोवेरा जेल, चेहरे की इन समस्‍याओं को करता है दूर

Tue Aug 17 , 2021
ऐलोवेरा जेल गुणों से भरपूर है और ये हमारी स्किन के लिए बहुत ही फांयदेमंद होती है। वैसे तो ऐलोवेरा जेल से काफी दवाइयां भी बनाईं जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐलोवेरा जेल आपके चेहरे पर निखार लाने का भी काम करता है। इतना ही नहीं ऐलोवेरा जेल हमारी ड्राय स्किन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved