प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, खंभे-फेंसिंग उखाड़ी, बोरिंग किया सील, आज लगाएंगे बोर्ड भी
इन्दौर। प्रशासन ने सरकारी चरनोई की लगभग दस एकड़ जमीन पर काटी गई अवैध कालोनी को हटाने की कार्रवाई की। ग्राम बिहाडिय़ा और सनावदिया में कुछ पक्के मकान और प्लाट काटकर नोटरी पर बेच दिए। प्रशासन ने खंभे तार फैंसिंग हटवाते हुए मौके पर खुदवाया बोरिंग भी सील कर दिया और प्लींथ लेवल पर बन रहे कुछ मकानों के निर्माण भी तोड़े। अब इस मामले में लिप्त भूमाफियाओं के खिलाफ एफआई भी दर्ज करवाई जा रही है।
पिछले दिनों से बिहाडिय़ा की सर्वे नंबर 264/1 की जमीन पर अवैध कालोनी विकसित करने का खेल चल रहा थ और कई गरीबों को सस्ते भूखंड नोटरी के जरिए बेच दिए गए। इस मामले की शिकायत कलेक्टर मनीषसिंह को मिली, उनके निर्देश पर एसडीएम मुनीश सिकरवार, तहसीलदार राजेशकुमार सोनी और राजस्व निरीक्षक प्रकाश शर्मा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। तहसीलदार श्री सोनी के मुताबिक यह चरनोई की सरकारी जमीन है। लगभग 4 हेक्टेयर यानी 10 एकड़ जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। मौके पर एक अवैध बोरिंग भी खुदवा लिया और तार फैंसिंग के साथ कुछ खंभे भी लगाए थे, उन्हें भी जेसीबी की सहायता उखड़वा दिया है और बोरिंग को भी सील कर दिया। मौके पर दो-तीन बन रहे मकानों को तोडऩे के साथ ही कुछ भूखंडों पर प्लींथ स्तर पर के भी निर्माण किए गए थे, उन्हें भी जमींदोज किया गया। अब इस जमीन पर आजकल में सरकारी चरनोई की जमीन है, इसका आशय का सोचना बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान एक महिला ने आपत्ति भी ली कि यह भूखंड हमने खरीदा है और दूसरी जगह पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। एक गैरेज भी मिला, उसके मालिक से भी कागज मांगे गए तो पंचायत का पट््टा बताया, वह भी हालांकि प्रथमदृष्टया फर्जी नजर आया। प्रशासन का कहना है कि अवैध कालोनी में छोटे भूखंड काटकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को नोटरी के जरिए बेचे गए हैं। किन-किन लोगों को यह भूखंड बेचे गये हैं, उनकी जानकारी भी निकाली जा रही है और अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पिछले दिनों भी प्रशासन ने इसी तरह की अवैध विसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की थी। कुछ जगह सरकारी चरनोई, कांकड़ से लेकर खेत में ही प्लाट काटकर बेच दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved