इन्दौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने अभी लसूडिय़ा थाने के पास अवैध लूनिया कम्पाउंड में बुलडोजर (Bulldozer in Compound0 चलाया, तो प्रशासन ने भी कल सड़क़ की ही जमीन पर कालोनी काटने (colony cutting0 के मामले में क्षिप्रा थाने पर एफआईआर दर्ज (FIR registered) करवाई। दूसरी तरफ ऑपरेशन भूमाफिया (operation land mafia) में भी लगातार चल ही रही है। आवेदकों की शिकायत पर कालिंदी गोल्ड में फर्जी रजिस्ट्री (fake registry) के मामले भी सामने आए, जिसके चलते ब्रोकर व अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। शिकायतकर्ताओं में एक गरीब ठेके पर सब्जी बेचने वाला भी शामिल है, जिसके चलते पैसे भी हड़प लिए और पहले से बिका हुआ भूखंड दे डाला और जब चेक दिया तो वह भी बाउंस हो गया।
थाना बाणगंगा में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर एसडीएम मुनीष सिकरवार (SDM Munish Sikarwar) ने एफआईआर दर्ज करवाई। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक आवेदक मुकेश कुमार लाहिया (Applicant Mukesh Kumar) कालोनी निवासी और पवन कुमार बाके (Pawan Kumar Bake) हरदा निवासी ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उन्होंने ग्राम भांग्या, तहसील सांवेर स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के सेक्टर कोरल में भूखंड क्र. 83 खरीदा था। विकास चौकसे नामक ब्रोकर ने इस भूखंड की रजिस्ट्री अन्य खरीददार विशाल जैन को भी करवा दी।
इतना ही नहीं, एक अन्य रजिस्ट्री विकास चौकसे (Registry Vikas Chouksey) ने डमी व्यक्ति सूरज खोड़े निवासी नंदा नगर के नाम करवाई और शिकायत करने पर आवेदक से अनुबंध किया कि संशोधित रजिस्ट्री करवा देंगे या जमा राशि तीन माह में वापस कर दी जाएगी। मगर ना तो रजिस्ट्री करवाई (got registered) और ना राशि वापस की और एक ही भूखंड की रजिस्ट्री दो लोगों को करवाकर धोखाधड़ी अलग की, जिसके चलते बाणगंगा थाने में ठगोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसमें एक आवेदक मुकेश मौर्य सब्जी का ठेला लगाता है और माता-पिता ने गांव की खेती की बची हुई राशि भी उसे दी, जिसके चलते उसने एक भूखंड बुक करवा लिया। उसे जो 83 नम्बर का भूखंड दिया गया उस पर पहले से ही किसी अन्य की रजिस्ट्री की हुई थी। बाद में उसे डरा-धमकाकर भगा अलग दिया। अन्य प्रकरण में अपर कलेक्टर बेड़ेकर ने बताया कि अपना प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार और उससे लगी कंट्रोल दुकान पर भी अनियमितता मिर्ली, जिसकी जूनी इंदौर थाने पर एफआआर दर्ज करवाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved