इंदौर (Indore)। प्राधिकरण की 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य से भी अधिक की जमीन पर अवैध कॉलोनी कट गई, जहां पर तीन दर्जन मकान भी तन गए। प्राधिकरण और निगम अफसरों ने सूचना बोर्ड टंगवाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। मगर मैदानी कार्रवाई से इसलिए बच गए क्योंकि अवैध कॉलोनी को संरक्षण देने वाले भाजपा के ही बड़े नेता हैं। प्राधिकरण की योजना 139 के खसरा 425/1 और 425/2 में यह जमीन शामिल है, जिसका विधिवत अवॉर्ड भी पारित हो चुका है और पिछले दिनों प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई हेतु नगर निगम को पत्र भी लिखा। वहीं कल कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के साथ हुआ विवाद भी इस कॉलोनी की जद में है।
एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और यही कारण है कि नियमितिकरण की प्रक्रिया भी फिलहाल नए सिरे से नहीं की जा रही है। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी शासन-प्रशासन के हैं। मगर राजनीतिक दबाव-प्रभाव के चलते धड़ाधड़ अवैध कॉलोनियां कट रही है और प्राधिकरण की योजना में शामिल जमीनें भी इससे अछूती नहीं है। योजना 139, जो कि एमआर-10, सुपर कॉरिडोर से जुड़ी ग्राम सुखलिया में है, जिसके दो खसरा नम्बरों की लगभग 80 हजार स्क्वेयर फीट जमीन प्राधिकरण स्वामित्व की है और इस आशय का बकायदा पिछले दिनों नगर निगम ने भी बोर्ड लगवाया, जिसमें लिखा गया कि उक्त भूमि प्राधिकरण द्वारा विधिवत अर्जित है और यहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य अवैधानिक है।
इस बारे में प्राधिकरण के अभियंता राजेश महाजन का कहना है कि प्राधिकरण के पत्र के बाद निगम के कॉलोनी सेल ने अभी 24 अक्टूबर को ही भवन अधिकारी झोन क्र. 5 को पत्र लिखते हुए अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर एफआईआर भी दर्ज कराकर कार्रवाई का प्रतिवेदन कॉलोनी सेल को देने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही उक्त अवैध कॉलोनी सांईनाथ पैलेस के नाम से विकसित की जा रही है, जहां पर कई भूखंड भी लोगों को बेच दिए हैं। उक्त अवैध कॉलोनी वार्ड 22 झोन पांच में आती है, जहां से कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया हैं। उन्होंने पिछले दिनों इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ प्राधिकरण और निगम में भी शिकायत दर्ज करवाई और वे कल मौके पर भी पहुंचे, जहां महिलाओं के साथ अभद्रता और मकान तुड़वाने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी हीरा नगर थाने में दर्ज कराई गई। जबकि पार्षद का कहना है कि वह तो अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved