• img-fluid

    अवैध कालोनाइजरों पर भी चलेगा अब प्रशासन का बुलडोजर

  • December 24, 2020


    खंडवा रोड की कॉलोनियो के रहवासी मिले कलेक्टर से, ग्रामीण क्षेत्रों में होगी कार्रवाई
    इन्दौर। अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ भी प्रशासन अब सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। जिस तरह मिलावटखोरों, गुंडों से लेकर माफियाओं के निर्माणों को ध्वस्त किया गया, उसी तरह अवैध कालोनाइजरों के ठिकानों पर भी बुलडोजर चलेंगे। वहीं काटी जा रही अवैध कालोनियों को भी ध्वस्त करवाएंगे। खंडवा रोड स्थित कुछ कॉलोनियों के रहवासियों ने भी कलेक्टर से मिलकर निर्माण और अनियमितताओं की शिकायत की है। वहीं सनावदिया, जामनिया, तिल्लौर से लेकर बिहाडिय़ा में भी पट्टे की जमीनों से लेकर अन्य सरकारी और खेती की जमीनों पर भूखंड काटकर नोटरी के जरिए बेचे जा रहे हैं। कल इसका खुलासा अग्निबाण ने किया था।
    कलेक्टर का कहना है कि निगम सीमा से लेकर उसके बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध कालोनियों के संबंध में मिल रही शिकायतों की जांच कराई जा रही है और इसमें लिप्त माफियाओं को भी नहीं बख्शा जाएगा। अगर राजस्व अमले की मिलीभगत मिली तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अभी जामनिया, बिहाडिय़ा, तिल्लौर, सनावदिया में अवैध कालोनियों की शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें खेती की जमीनों पर धड़ल्ले से भूखंड काटकर गरीब और निम्नवर्गीय परिवारों को नोटरी करवाकर बेचे जा रहे हैं। पट्टे की जमीनों पर भी यह अवैध कालोनाइजेशन चल रहा है। सनावदिया में हाईटेंशन लाइन के नीचे भी कालोनी काट दी। इस संबंध में क्षेत्र के पटवारी को भी शिकायत मिली है। इसी तरह कल खंडवा रोड स्थित लिम्बोदी में शिवधाम, शिव पैलेस और अन्य कालोनियों के रहवासी कलेक्टर मनीषसिंह से मिले और यहां पर बिल्डरों, कालोनाइजरों द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायत की। नियमानुसार कालोनी का मेनरोड कम से कम 30 फीट होना चाहिए, मगर 20 फीट चौड़ाई में ही लगभग 60 भूखंड बेच डाले। इस संबंध में कालोनाइजर बबलू पटेल और शैलेंद्र मिश्रा की शिकायत भी रहवासियों ने की और उन्हें धमकाए जाने की बात भी कही। इस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वे कड़ी कार्रवाई करेंगे।
    निगम ने भी थमाया कॉलोनाइजर को नोटिस
    शहरी सीमा में स्थित बिचौली मर्दाना में भी निगम ने कालोनाइजर लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस एम्पायर एस्टेट के खिलाफ जारी किया है। तहसीलदार बिचौली हप्सी ने कृषि भूमि 271/1/2/5, 271/2/4/1 व अन्य सर्वे नंबरों की जमीनों पर रास्ता निर्माण के लिए अवैध खुदाई पकड़ी और पंचनामा बनाकर रिपोर्ट एसडीओ को सौंपी, जिसके आधार पर निगम के कालोनी सेल ने एम्पायर एस्टेट के विजय अग्रवाल का कालोनाइजर लाइसेंस निरस्त करने का तीन दिनी नोटिस कल थमा दिया। संबंधित सर्वे नंबरों पर किसी तरह की सक्षम स्वीकृति नहीं पाई गई है। रिकार्ड में यह जमीन निर्मलादेवी पति राधेश्याम पटेल के नाम पर दर्ज बताई गई है।

    Share:

    78 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगा कोरोना टीका

    Thu Dec 24 , 2020
    संभागग की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर भेजी इन्दौर। एक तरफ ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर दुनियाभर में हडक़ंप मचा हुआ है, दूसरी तरफ प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही है। साल के अंत या जनवरी के पहले हफ्ते से इसका काम शुरू होगा। केंद्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved