img-fluid

मप्र में अवैध कालोनियां नियमित होंगी

December 09, 2022

  • मंदसौर में1512 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा
  • जल्द ही कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव, गांवों व शहरों के विकास में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर शहर में पहुंचे और दो बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश के 413 नगरों में वर्षों पहले बनी अवैध कालोनियों को वैध करेंगे। इसके लिए नियमों का सरलीकरण करते हुए न्यू्नतम राशि जमा कराई जाएगी। उन्होंने मंच पर ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से कहा कि इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह के साथ मिलकर तैयारी करें और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखे। साथ ही यह भी कहा कि नई अवैध कालोनियों को वैध नहीं करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शहरों व गांवों के विकास के लिए विभिन्ना निधियों से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की भी घोषणा की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के खातों में 400 करोड़ रुपये भी एक क्लिक पर भेजे। मुख्यमंत्री ने मंदसौर-रतलाम जिले के 800 से अधिक गांवों में घर-घर पेयजल व खेतों में सिंचाई के लिए बनाई गई गांधीसागर समूह 1 योजना सहित 1563 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मंदसौर के तहसील कार्यालय सहित 10.25 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्य मंत्री ने शिवना शुद्धिकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।



50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश
50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन, पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ़ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये, योजना के द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये का ऋण सिंगल क्लिक से वितरित किया गया। इसके अलावा दो स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रुपये का ऋण वितरित कर योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 2891 लाख रुपये की लागत के शिवना नदी शुद्धिकरण, 1462 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत की गांधी सागर-एक समूह जलप्रदाय योजना के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने 325 लाख 44 हजार रुपये लागत से मंदसौर नगर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य, 750 लाख रुपये लागत के जिला चिकित्सालय मंदसौर के सौ बिस्तरीय वार्ड, 221 लाख 78 हजार रुपये लागत के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के डामरीकरण, 41 लाख 26 हजार रुपये की लागत के पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग और 18 करोड़ रुपये की लागत के मंदसौर नगर में नवीन पंप हाउस के निर्माण का भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा 640 लाख 27 हजार रुपये की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रुपये की लागत के सौ सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण किया।

डिफाल्टर किसानों को भी सोसायटी से मिलेगी खाद
मुख्यमंत्री ने खाद के लिए भटक रहे किसानों के लिए कहा कि प्रदेश भर में सभी कलेक्टर या तो ज्यादा से ज्यादा नकद बिक्री केंद्र खोले या फिर सोसायटी में डिफाल्टर हैं तो भी उसे नकद में खाद उपलब्ध कराया जाए। यह व्यवस्था भी आज से ही लागू करने का आदेश दे रहा हूं।

 

 

 

Share:

US ने पाकिस्तान की 6 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, असुरिक्षत परमाणु गतिविधियों का आरोप

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका कई बार चिंता व्यक्त कर चुका है. सैन्य प्रभुत्व वाले इस देश में खतरनाक न्यूक्लियर वीपन सुरक्षित नहीं है. अब यूएस ने पाकिस्तान की छह कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन पर आरोप है कि ये असुरिक्षत परमाणु कार्यक्रम के सामनों की आपूर्ति कर खतरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved