भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर शहर में पहुंचे और दो बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश के 413 नगरों में वर्षों पहले बनी अवैध कालोनियों को वैध करेंगे। इसके लिए नियमों का सरलीकरण करते हुए न्यू्नतम राशि जमा कराई जाएगी। उन्होंने मंच पर ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से कहा कि इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह के साथ मिलकर तैयारी करें और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखे। साथ ही यह भी कहा कि नई अवैध कालोनियों को वैध नहीं करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शहरों व गांवों के विकास के लिए विभिन्ना निधियों से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की भी घोषणा की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के खातों में 400 करोड़ रुपये भी एक क्लिक पर भेजे। मुख्यमंत्री ने मंदसौर-रतलाम जिले के 800 से अधिक गांवों में घर-घर पेयजल व खेतों में सिंचाई के लिए बनाई गई गांधीसागर समूह 1 योजना सहित 1563 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मंदसौर के तहसील कार्यालय सहित 10.25 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्य मंत्री ने शिवना शुद्धिकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।
डिफाल्टर किसानों को भी सोसायटी से मिलेगी खाद
मुख्यमंत्री ने खाद के लिए भटक रहे किसानों के लिए कहा कि प्रदेश भर में सभी कलेक्टर या तो ज्यादा से ज्यादा नकद बिक्री केंद्र खोले या फिर सोसायटी में डिफाल्टर हैं तो भी उसे नकद में खाद उपलब्ध कराया जाए। यह व्यवस्था भी आज से ही लागू करने का आदेश दे रहा हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved