• img-fluid

    शाजापुर में धड़ल्ले से काटी जा रहीं अवैध कालोनियां, 17 से ज्यादा भूमाफियाओं को नोटिस

  • February 10, 2023

    शाजापुर: शाजापुर शहर में कुकुरमुत्ते की भांति जगह-जगह अवैध कालोनियां काटकर लोगों को सुहाने सपने दिखाकर भूखंड बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. यही कारण है कि अब कलेक्टर द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध कालोनाईजरों को नोटिस देकर कालोनी के वैध होने संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं. दस्तावेज पेश नही करने पर भू माफियाओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि शाजापुर के महूपुरा और गिरवर क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं.

    17 से अधिक भू माफियाओं को नोटिस
    रेरा में पंजीयन नहीं होने और टीएनसीपी नही होने से उक्त कालोनियां पूरी तरह से अवैध हैं तथा इनमें भूखंड खरीदने वाले परिवारों को नगरपालिका से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना होगा. नियमों की अनदेखी कर भूखंड बेचने वाले करीब 17 से अधिक माफियाओं को कलेक्टर दिनेश जैन ने गतदिनों नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे हैं. महूपुरा नगरीय क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध कालोनी काटने के मामले में कलेक्टर द्वारा गजेंद्र पिता मणीशंकर पाटीदार. अलका पति गजेंद्र पाटीदार और अर्चना जैन पति शैलेंद्र जैन को नोटिस दिया गया है.

    15 दिन के भीतर दस्तावेज जमा करने के निर्देश
    जारी नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि शासन की शर्तों को अनदेखा कर अवैध आवासीय कालोनी काटकर उसमें भूखंड बेचना नियम विरूद्ध है. ऐसे में अवैध कालोनी में सडक़ आदि के निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए. साथ ही यदि कालोनी के वैध होने संबंधि कोई दस्तावेज हों तो उन्हे पंद्रह दिवस में प्रस्तुत किया जाए.


    कलेक्टर ने इन्हें जारी किया नोटिस
    इसीके साथ कलेक्टर ने गिरवर क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनी काटकर भूखंड बेचने के मामले में शेख हनीफ पिता शेख मुनीर, महेश पिता बसंतीलाल जैन, दिनेश पिता कन्हैयालाल माहेश्वरी, यशोदाबाई पति रामचंद्र सांकलिया, ज्योति पति राजकुमार आडवाणी, महेश पिता मदनलाल पांडे, नारायण पिता मदनलाल पांडे, सूरजमल पिता मूलचंद सांकलिया, गोरधन पिता चैनसिंह कुल्मी, होकमसिंह, प्रवीणसिंह, पिता भेरूसिंह, शरद पिता भेरूसिंह, बिट्टूदेवी पति रणछोड़ झलावा, महिंद्रासिंह पति प्रदीपसिंह सांकलिया, विनोद, चेतन पिता अशोककुमार को नोटिस जारी किया गया है, साथ ही समस्त अवैध कालोनाईजरों को चेतावनी दी गई है कि यदि पंद्रह दिनों में कालोनी के वैध होने संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी.

    धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कालोनियां
    जिला मुख्यालय पर नियमों की अनदेखी कर भू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटी जा रही है. शहरी क्षेत्र के साथ ही अन्य जिलों के माफिया भी शहर में अवैध कालोनी का जाल बिछाने में लगे हुए हैं. वहीं गिरवर और महूपुरा क्षेत्र में बिना रेरा पंजीयन. बिना टीएनसीपी के अवैध कालोनी काटकर भूखंड बेचे जा रहे हैं जिसको लेकर कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध कालोनाईजरों को नोटिस दिए गए हैं. संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कार्रवाई करेंगे.

    Share:

    दिन में डेढ घंटे से ज्यादा फोन पर बिताने वाले होंगे इन 4 गंभीर बीमारियों का शिकार

    Fri Feb 10 , 2023
    डेस्क: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. बिना स्मार्ट फोन के जीवन जीना मुश्किल सा हो गया है. फोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान भी बना दिया है. कई जरूरतों के लिए इसका यूज किया जा रहा है, लेकिन स्मार्टफोन से सेहत को काफी नुकसान भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved