उज्जैन। आज सुबह उज्जैन में सट्टाखाई वाली की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करोड़ों रुपए नगद मिलना सामने आए हैं। दो स्थानों पर पुलिस की दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई जारी थी। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद क्राइम ब्रांच और साइबर की टीम ने एक तीन मंजिला मकान में दबिश मारी। जहां से करोड़ों का अवैध सट्टा कारोबार पकड़ा। पुलिस टीम को पता चला कि अवैध सट्टा कारोबार का संचालन नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित एक चल रहा है। टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त मकान पर भी अपनी कार्रवाई शुरू की।
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए पुलिस बरामद कर चुकी है। एसपी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पूरी होते ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वही पुलिस सूत्रों का कहना था कि प्रदेश का सबसे बड़ा सट्टा कारोबार होना सामने आया है। फिलहाल कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है नोट गिरने के लिए मशीन लगाया जाना भी बताया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved