img-fluid

अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

April 08, 2022

देवास। देवास पुलिस (Dewas Police) ने अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री (illegal arms factory) का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद (Weapons also recovered) हुए हैं।

 

हाटपीपल्या पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति करनावद फाटा पर अवैध पिस्टल बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी हाटपीपल्या ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र (32) पुत्र मोहनलाल विश्वकर्मा निवासी सिवनी फाटा थाना बरोठा बताया। पकडे गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं मैग्जीन में दो जिंदा राउण्ड मिले।



आरोपित से अवैध शस्त्र के संबंध में पूछताछ करने पर राजू पुत्र खेम सिंह सिकलीगर से अवैध शस्त्र खरीदकर अन्य लोगों को सप्लाई करना पाया गया। आरोपित की निशादेही पर पुलिस टीम ने राजू (50) पुत्र खेमसिंह सिकलीगर निवासी कालापाठा के घर पर दबिश दी जहा पर अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना संचालित था। जहां निर्माण में उपयोग होने वाले सयंत्र इलेक्ट्रानिक ग्राइंडर मशीन, कटर मशीन, हाथ पंखा, छैनी हथोड़ी, आरी व 6 लोहे की छोटी-बड़ी बैरल, तलवार, लोहे का बड़ा छुरा, गुप्ती एवं लोहे का अन्य सामान जब्त किया गया। आरोपित ने पूछताछ में घर के पास जंगल में एक लोहे की पेटी में अवैध आग्नेय शस्त्र छिपाना बताया।

 

आरोपित की निशादेही पर अवैध हथियार जप्त किये गये कुल 24 अवैध आग्नेय शस्त्र को जब्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपित स्थानीय बाजार से सामान खरीदकर अवैध आग्नेय शस्त्र जैसे देशी पिस्टल, कट्टे. 12 बोर आदि बनाना एवं इसको सप्लायर के माध्यम से प्रदेश सहित अन्तर्राज्यीय बाजार में बेचा करते थे। आरोपियों के कब्जे से रिवाल्वर दो नग, जिंदा राउण्ड आठ नग, देशी पिस्टल 12 नग, 315 बोर का देशी कट्टे पाँच नग, 12 बोर की बड़ी बेरल वाली बंदूक एक नग, तलवार एक नग, फालिया दो नग, गुप्ती एक नग को जप्त किया गया।

 

Share:

राजस्थान दहलाने की कोशिश नाकाम, पुलिस की गिरफ्त में आये 3 आतंकी

Fri Apr 8 , 2022
रतलाम: राजस्थान के निंबाहेड़ा (Nimbahera of Rajasthan) में पुलिस ने 3 आतंकियों को आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था. निंबाहेड़ा में गिरफ्तार आतंकियों (arrested terrorists) का रतलाम कनेक्शन पता चला है. जिसके बाद रतलाम पुलिस अलर्ट हो गई है. बता दें कि रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने आज कार्रवाई करते हुए रेलवे क्वाटर्स (Railway Quarters) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved