इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में अवैध हथियार (Illegal weapons in Indore district) बनाने के कारखाने (factories) का पुलिस ने गुरुवार को भंडफोड़ कर दिया है, जहां से पुलिस ने 78 अवैध हथियारों के साथ 12 आरोपितों को गिरफ्तार (planters arrested) किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेशभर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन क्षेत्र के जिला धार, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में अवैध हथियारों के निर्माण, उनकी तस्करी और खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री भी जप्त की है।
जिला खरगोन में एसडीओपी भीकनगांव के नेतृत्व में 5 थानों और डी. आर. पी. पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से थाना गोगावां क्षेत्रांतर्गत सिंगुन गांव में दबिश दी गई, जहां थाना भगवानपुरा के ग्राम धूलकोट में छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी जयपाल पिता सोहन सिंह सिकलीगर निवासी सिंगुन, गोविंद पिता पप्पू सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम पाचोरी बुरहानपुर हाल मुकाम ग्राम सिंगुन तथा गोपाल पिता शोभागसिंह सिकलीगर निवासी सतीपुरा, भगवानपुरा को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 12 अवैध पिस्टल और दो अवैध देसी कट्टे, कुल 14 अवैध हथियार जप्त किए गए।
इसी प्रकार जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए थाना खकनार क्षेत्र में एक संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी शमशेर सिंह पिता धर्म सिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी को 12 अवैध देशी पिस्टल और हथियार निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
इस प्रकार जिला बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर द्वारा अवैध हथियारों के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग आरोपियों से कुल 78 अवैध हथियार, और बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved