• img-fluid

    अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 78 हथियारों के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

  • January 05, 2023

    इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में अवैध हथियार (Illegal weapons in Indore district) बनाने के कारखाने (factories) का पुलिस ने गुरुवार को भंडफोड़ कर दिया है, जहां से पुलिस ने 78 अवैध हथियारों के साथ 12 आरोपितों को गिरफ्तार (planters arrested) किया है।

     

    जानकारी के लिए बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेशभर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन क्षेत्र के जिला धार, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में अवैध हथियारों के निर्माण, उनकी तस्करी और खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री भी जप्त की है।



    जिला बड़वानी में अवैध हथियार में संलिप्त गिरोह पर दबिश देने के लिए तीन एसडीओपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने वरला, पलसूद और सेंधवा (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए सात आरोपी जोत सिंह पिता तेज सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम उमर्ठी, विक्की सिंह पिता कल्याण सिंह बरनाला निवासी उमर्ठी, अंतर सिंह पिता होशियार सिंह बरनाला निवासी गुरुद्वारे के पीछे ग्राम उमर्ठी, बल्लम सिंह पिता मौजीसिंह टकराना जाति सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद, देपाल सिंह पिता डोढ़सिंह सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद, महेंद्र सिंह पिता चतर सिंह चावला सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद तथा दीवान सिंह पिता प्रताप सिंह सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 14 देसी पिस्टल, 18 कट्टे, दो रिवाल्वर, सात अर्द्ध – निर्मित पिस्टल कुल 41 अवैध फायर आर्म्स और बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं साथ ही आरोपी बल्लम सिंह पिता मौजी सिंह टकराना जाति सिकलीगर के ऊपर थाना धामनोद जिला धार में तीन हजार रूपए के इनाम की घोषणा है।

    जिला खरगोन में एसडीओपी भीकनगांव के नेतृत्व में 5 थानों और डी. आर. पी. पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से थाना गोगावां क्षेत्रांतर्गत सिंगुन गांव में दबिश दी गई, जहां थाना भगवानपुरा के ग्राम धूलकोट में छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी जयपाल पिता सोहन सिंह सिकलीगर निवासी सिंगुन, गोविंद पिता पप्पू सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम पाचोरी बुरहानपुर हाल मुकाम ग्राम सिंगुन तथा गोपाल पिता शोभागसिंह सिकलीगर निवासी सतीपुरा, भगवानपुरा को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 12 अवैध पिस्टल और दो अवैध देसी कट्टे, कुल 14 अवैध हथियार जप्त किए गए।

    इसी प्रकार जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए थाना खकनार क्षेत्र में एक संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी शमशेर सिंह पिता धर्म सिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी को 12 अवैध देशी पिस्टल और हथियार निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

    इस प्रकार जिला बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर द्वारा अवैध हथियारों के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग आरोपियों से कुल 78 अवैध हथियार, और बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई है ।

     

    Share:

    सत्येंद्र जैन पर लगे जेल अधिकारियों को गाली और धमकी देने के आरोप

    Thu Jan 5 , 2023
    नई दिल्ली: तिहाड़ जेल ()Tihar Jail में बंद आम आदमी पार्टी के विवादित मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर गंभीर आरोप लगा है. जेल के अधिकारियों ने जेल के डायरेक्टर जनरल (director general) को रिपोर्ट में कहा है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें ‘परिणाम भुगतने’ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved