धामनोद से दो गिरफ्तार…दस देसी पिस्टल जब्त…बस और ट्रक के जरिए देशभर में भेजते थे मौत का सामान
इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल धमनोद (Dhamnod) में छापा मारकर दो सिकलीगरों (Sikligars) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दस देसी पिस्टल (Desi Pistol) जब्त की हैं। ये देशभर में बस (Bus) और ट्रकों (Trucks) के माध्यम से अवैध हथियार (Illegal Weapons) भेजते थे। इस गिरोह के चार लोगों को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) कल ही सोनकच्छ और देवास से गिरफ्तार कर चुकी है।
दो दिन पहले हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सूचना दी थी कि उनके यहां कुछ लोग देसी पिस्टल के साथ पकड़ाए हैं। इन लोगों को इंदौर से बस और ट्रक के माध्यम से बिल्टी बनाकर हथियार भेजे गए थे। भेजने वालों के नाम-पते भी क्राइम ब्रांच को बताए थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सोनकच्छ (Sonkachh) और देवास (Dewas) में छापे मारकर तीन लोगों को पकड़ा था और एक दर्जन पिस्टल जब्त की थीं। पुलिस ने इनसे मिली जानकारी के बाद कल रात धामनोद में छापा मारा और सलीम तथा मनीष नामक सिकलीगरों को पकड़ा। उनके पास से दस देसी पिस्टल जब्त की। पुलिस को इस गिरोह से बड़ी मात्रा में पिस्टल मिलने की उम्मीद है।
मूसावाला हत्याकांड में भी बड़वानी से पिस्टल खरीदने की सूचना
पंजाब में गायक सिद्धू मूसावाला हत्याकांड (Moosawala Massacre) में पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने बड़वानी से एक दर्जन पिस्टल मंगवाई थीं। पंजाब और बड़वानी पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही हैं। ज्ञात रहे कि इसके पहले इंदौर में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और तेजाजी नगर पुलिस दो-तीन बार पंजाब के लोगों को सिकलीगरों से पिस्टल लेकर जाते पकड़ चुकी है। इन लोगों का पंजाब में बड़ा नेटवर्क है। पंजाब में भी पुलिस कुछ दिनों में अलग-अलग शहरों से धार, बड़वानी, खंडवा के सिकलीगरों से बड़ी मात्रा में देसी पिस्टल जब्त कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved