भोपाल। आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं। इज्तिमा स्थिल में अंदर 22 अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं। जिसमें राउंड अ क्लॉक (24 घंटे) पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसी के साथ इज्तिमा स्थल के 10 किलो मीटर के दायरे में 25 सॉै जवानों की तैनाती रहेगी। इसमें आरएएफ, एसटीएल, जिला पुलिस बल शामिल है।
एसपी भोपाल देहात किरण लता केरकिट्टा ने बताया कि इज्तिमा की सुरक्षा को लेकर पु ता इंतेजाम किए हैं। बीते कई दिनों से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कर्मचारी इज्तिमा स्थिल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा मेें जुटे हैं। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस के गश्ती दल लगातार पेट्रोलिंग कर संदेहियों पर नजरें रखेंगे। 25 सौ पुलिस जवानों की तैनाती इज्तिमा स्थिल के अंदर और बाहर की गई है। इज्तिमा में शामिल होने आए लोगों को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता महौया कराने के लिए आयोजन स्थिल में 22 अस्थाई चौकियों का इंतेजाम किया गया है। बीते दो सप्ताह से आयोजन स्थिल के आस पास बने फार्म हाउस और होटलों में ठहरे बाहरी व संदेही व्यक्तियों की सर्चिंग कराई जा रही थी। ग्रामीणों तथा आयोजकों के साथ मीटिंग कर संदिग्ध वस्तु तथा संदिग्ध लोगों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने की हिदायत दी जा रही थी। इस काम के लिए ग्राम एवं मोहल्ला समितियों की भी मदद ली जा रही है।
स्टेशन पर चल रही सघन चैकिंग
भोपाल रेलवे स्टेशन और शहर के तमाम बस स्टैंड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के सामान मेटल डिटेक्टर मशीन से चेक किए जा रहे हैं। डॉक स्कॉड की टीमें भी यहां चैकिंग में जुटी हैं। संदेही यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाश की जा रही है। इज्मिा के आयोजन के दौरान स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ रहती है। लिहाजा यहां आस पास होटलों और लॉजों में ठहरे मुसाफिरों को भी चेक कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved