• img-fluid

    आईजेके बीजेपी के साथ मिलकर तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी

  • February 26, 2024


    चेन्नई । भारतीय जननायक काची (IJK) बीजेपी के साथ मिलकर (In alliance with BJP) तमिलनाडु में (In Tamil Nadu) आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) लड़ेगी (Will Contest) । यह ऐलान पार्टी के संस्थापक पारीवेंधर उर्फ पचीमुथु ने किया है। उन्होंने कहा कि हम पेरम्बलूर लोकसभा सीट से बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए से चुनाव लड़ेंगे।


    पारीवेंधर ने बीजेपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों की मांग की है, जिसमें पेरम्बलुर और कल्लाकुरिची शामिल है। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि आईजेके पेरम्बलूर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। पार्टी ने आईजेके को दूसरी सीट आवंटित करने पर किसी भी प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है।

    भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और तमिलनाडु के प्रभारी अरविंद मेनन ने भाजपा के राज्य मुख्यालय में पारीवेंधर से मुलाकात की और पेरम्बलुर से उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिया। एआईएडीएमके ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया था।

    Share:

    उज्जैन के रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित, PM मोदी ने दी 421 करोड़ की सौगात

    Mon Feb 26 , 2024
    उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) की तस्वीर बदलने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया Central government took a big step() है. उज्जैन के रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित (Developed on the lines of international airport) किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार (Central government) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved