चेन्नई । भारतीय जननायक काची (IJK) बीजेपी के साथ मिलकर (In alliance with BJP) तमिलनाडु में (In Tamil Nadu) आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) लड़ेगी (Will Contest) । यह ऐलान पार्टी के संस्थापक पारीवेंधर उर्फ पचीमुथु ने किया है। उन्होंने कहा कि हम पेरम्बलूर लोकसभा सीट से बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए से चुनाव लड़ेंगे।
पारीवेंधर ने बीजेपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों की मांग की है, जिसमें पेरम्बलुर और कल्लाकुरिची शामिल है। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि आईजेके पेरम्बलूर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। पार्टी ने आईजेके को दूसरी सीट आवंटित करने पर किसी भी प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है।
भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और तमिलनाडु के प्रभारी अरविंद मेनन ने भाजपा के राज्य मुख्यालय में पारीवेंधर से मुलाकात की और पेरम्बलुर से उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिया। एआईएडीएमके ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved