• img-fluid

    IIT प्रोफेसर बोले- नया म्यूटेंट आया तो अक्तूबर अंत तक आ सकती है third wave

  • August 31, 2021

    कानपुर। कोरोना (Corona) को लेकर कई भविष्यवाणियां (Many predictions) कर चुके आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (IIT Kanpur Professor Manindra Agarwal) ने अक्तूबर अंत या नवंबर के प्रथम सप्ताह तक तीसरी लहर (third wave) के दस्तक देने की आशंका जताई है। अपने गणितीय मॉडल ‘सूत्र’ के आधार पर उन्होंने अनुमान लगाया है कि डेल्टा से मजबूत या कोई नया म्यूटेंट आता है तो तीसरी लहर आ सकती है।

    इस लहर में देश में रोज एक लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। अगर नया म्यूटेंट नहीं आया या कमजोर रहा तो प्रतिदिन 40 हजार लोग ही संक्रमित होंगे। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को दूर हुए अभी चंद रोज ही गुजरे थे कि अब प्रो. मणींद्र ने सोमवार को नई स्टडी जारी कर तीसरी लहर की संभावना जता दी है।


    सरकार की ओर से जारी किए जा रहे संक्रमितों के आंकड़े और सीरो सर्वे की मदद से अपने मॉडल सूत्र के आधार पर उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है। उनका कहना है कि तीसरी लहर आने पर वैक्सीन न लगवाने वाले 37 फीसदी लोगों पर अधिक खतरा होगा।

    उन्होंने कहा कि हर माह लोग एंटीबॉडी खो रहे हैं। एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि अभी तक नौ फीसदी लोग एंटीबॉडी खो चुके हैं, इन लोगों को भी तीसरी लहर में संभलकर रहना होगा। हालांकि वैक्सीन न लगवाने वालों की तुलना में वैक्सीन लगवाने वालों पर खतरा कम होगा।

    उनका अनुमान है कि तीसरी लहर दूसरी लहर जैसी घातक नहीं होगी। बता दें कि इससे पहले उन्होंने अध्ययन के आधार पर अगस्त अंत तक तीसरी लहर के आने की संभावना जताई थी। प्रो. अग्रवाल ने दूसरी लहर से कई अनुमान लगाए थे जो लगभग सही निकले थे।

    Share:

    Vastu Tips: किस्‍मत चमका सकता है रोटी बनाने वाला तवा, रोजाना धोकर ही करें इस्‍तेमाल

    Tue Aug 31 , 2021
    नई दिल्‍ली। घर में रखी कमोबेश हर चीज का वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से कनेक्‍शन होता है. यहां तक कि रोटी बनाने में उपयोग होने वाला तवा (Tawa) भी वास्‍तु (Vastu) के लिहाज से बहुत अहम है. तवे पर बनी रोटी व्‍यक्ति को एनर्जी देती है. तवे का सही तरह से उपयोग करना और इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved