मद्रास। IIT – मद्रास में कोरोना का बड़ा बम फूटा है। कैंपस मे 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कॅम्पस प्रबंधकों ने लैब, लाइब्रेरी, मेस और कई विभागों को बंद कर दिया है। मेस बंद होने के कारण स्टूडेंट के रूम में खाना पहुंचाया जा रहा है। सभी का इलाज किंग इंस्टीट्यूट में चल रहा है
कॅम्पस के 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस कोरोना संक्रमण पाए गए है।ष्णा हॉस्टल में 22, यमुना में 20, अलागानंदा में 3, नर्मदा में 3, ताप्ती में 3, कोथावरी में 2, तुंगा में 4, साबरमती में 3, सरस्वती में 5 और गेस्ट हाउस में एक लोग पॉजिटिव मिले हैं। अभी तक 774 में से 408 स्टूडेंट का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 66 स्टूडेंट, 4 मेस स्टाफ और एक रेजिडेंट क्वार्टर में रहने वाले शामिल हैं। पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी स्टूडेंट को उनके रूम में क्वारनटीन कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved