इस साल अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो 2 जून से 4 जून तक यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस साल इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत कर रही हैं और अबू धाबी (Abu Dhabi) में इस अवार्ड शो के लिए सितारों का मेला सज रहा है ।
इस अवार्ड शो में सलमान खान, नोरा फतेही, मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा सहित कई बॉलीवुड अभिनेता भाग लेंगे। आइफा ने भी इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंचे कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आइफा में सुपरस्टार सलमान खान, कॉमेडियन मनीष पॉल और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ मिलकर आइफा 2022 की मेजबानी करेंगे। वहीं शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई कलाकार दिलचस्प प्रदर्शन करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि आइफा पुरस्कार समारोह संस्कृति और पर्यटन विभाग-अबू धाबी (डीसीटी) के सहयोग से एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। जो यस द्वीप का भाग है। वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी का 22वां संस्करण है और कहा जा रहा है कि इस साल होने वाला आइफा अवार्ड शो पहले से भी ज्यादा भव्य और शानदार होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved