• img-fluid

    IHCL ने 92 प्रॉपर्टीज़ में लगाए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 224 चार्जिंग पॉइंट

  • October 27, 2022

    मुंबई! भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटैलिटी ब्रांड इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने सस्टेनेबिलिटी (sustainability) व सामाजिक प्रभाव उपायों को अमली जामा पहनाने के अपने ईसीजी प्लस फ्रेमवर्क ’’पथ्य’’ के अनुसार चलते हुए अपनी 92 प्रॉपर्टीज़ में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 224 चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल (charging station installed) करने का काम पूरा कर लिया है। ये ईवी चार्जिंग पॉइंट टाटा पावर (Charging Point Tata Power) के सहयोग से ताज, सेलेक्शंस, विवांता, जिंजर तथा आमां स्टेज़ एंड ट्रेल्स ब्रांडों की देश भर में फैली विभिन्न प्रॉपर्टीज़ में इंस्टॉल किए गए हैं।

     

    इस उपलब्धि के बारे में आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) गौरव पोखरियाल ने कहा, ’’आईएचसीएल में हम जो कुछ भी करते हैं, सस्टेनेबिलिटी उसके केन्द्र में रहती है। हम पर्यावरण का ख्याल रखने को समर्पित हैं और ईवी चार्जिंग पॉइंट्स का इंस्टॉलेशन इसी के मुताबिक किया गया है, पर्यावरण प्रबंधन पथ्य के प्रमुख स्तंभों में से एक है। आज हम दुनिया भर में बड़े पैमाने पर यह बदलाव देख रहे हैं की लोग परिवहन के लिए वैकल्पिक या ऊर्जा की कम खपत करने वाले साधनों को अपना रहे हैं। आईएचसीएल में ऊर्जा के हरित स्त्रोतों को अपनाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा तथा हम अपने ग्राहकों के लिए सस्टेनेबिलिटी के उपाय सुलभ बनाते रहेंगे।’’



    यह कदम आईएचसीएल की प्रतिबद्धता के अनुसार उठाया गया है की पर्यावरण के बारे में जागरुक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाए, परिवहन के दौरान उनके कार्बन फुटप्रिंट घटाने में मदद की जाए तथा रहन-सहन के सस्टेनेबल साधनों को अपनाने में उन्हें सहयोग दिया जाए। आईएचसीएल की विभिन्न प्रॉपर्टीज़ में ठहरने वाले मेहमानों के लिए ये चार्जर उपलब्ध रहेंगे, वे इस भरोसेमंद व चिंतामुक्त सुविधा का अनुभव लेते हुए देश भर में दर्शनीय स्थलों का आनंद ले पाएंगे। कंपनी की इस पहल के साथ अतिथियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन लेकर छुट्टियां मनाना अब आसान हो गया है।

    दायित्वपूर्ण पर्यटन को आगे बढ़ाने के दीर्घकालिक ध्येय के साथ आईएचसीएल ने वर्ष 2030 के लिए ’पथ्य’ के अंतर्गत सस्टेनेबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धताएं घोषित की हैं। आईएचसीएल पर्यटन उद्योग में उत्कृष्टता के लिए और बेंचमार्क स्थापित करने हेतु सबसे आगे रह कर सस्टेनेबल उपाय करना जारी रखेगी।

     

    Share:

    मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा ये खास आयोजन

    Thu Oct 27 , 2022
    नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को देश का दिल कहते हैं, यह अपनी खूबसूरती कला और संस्कृति (art and culture) की वजह से देश भर में एक अलग पहचान रखता है। मध्यप्रदेश भारत का संपूर्ण दर्शन करवाता है। क्योंकि इस राज्य में भारत का संपूर्ण झलक देखने को मिलता है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved