गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर तत्परता से कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी तहत गत् दिवस बमौरी थाना अंतर्गत ग्राम धनोरिया में जमीनी विवाद में एक महिला पर डीजल डालकर आग लगाने के मामले में बमौरी थाना पुलिस द्वारा दो महिला आरोपियों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि फरियादी अर्जुन पुत्र भमरा सहरिया उम्र 52 साल निवासी ग्राम धनोरिया थाना बमौरी ने बताया कि ग्राम धनोरिया में उसके पास पट्टे की साढे छ: बीघा जमीन है, जिस पर गांव के ही प्रताप धाकड, हनुमत धाकड श्याम धाकड अपना कब्जा बताते हैं । अपनी जमीन पर उसे कब्जा दिलाने के लिये पूर्व में उसके द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करते हुये नायब तहसीलदार बमौरी द्वारा माह मई 2022 में उसकी जमीन की नपाई कराकर उसे उसकी जमीन पर कब्जा दिला दिया गया था । लेकिन गत् दिनांक 2 जुलाई को उक्त तीनों ही उसकी जमीन पर सोयाबीन की फसल बोने के लिये पहुंचे तो खेत पर मौजूद उसकी पत्नि रामप्यारी बाई सहरिया उम्र 45 साल ने उन्हें उसके खेत में वोवनी करने से रोका तो उन लोगों प्रताप धाकड, हनुमत धाकड एवं श्याम धाकड द्वारा उसकी पत्नि रामप्यारीबाई पर डीजल डालकर आग लगा दी, इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे जब वह खेत पर गया तो उसकी पत्नि रामप्यारी उसे जली हुई हालत में चिल्लाती मिली, जिससे उसकी इस हालत के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि प्रताप धाकड, हनुमत धाकड एवं श्याम धाकड ने उस पर डीजल डालकर आग लगा दी है । इसके बाद डायल 100 की मदद से वह अपनी पत्नि को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना बमौरी में अप.क्र. 133/22 धारा 307, 34 भादवि एवं 3(2) (व्ही) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घायल रामप्यारी बाई की गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों द्वारा उसे 2 जून को ही जिला चिकित्सालय गुना से उपचार हेतु भोपाल रैफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा एक महिला पर डीजल डालकर आग लगाने की घटना को गंभीरता से लेकर इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही की गई और प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सघन दविशें दी गईं और घटना के चंद घंटों बाद ही दो आरोपियों प्रताप पुत्र कन्हैयालाल धाकड उम्र 35 साल एवं हनुमत सिंह पुत्र कन्हैयालाल धाकड उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम धनोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्रकरण में गहन विवेचना करते हुये शेष आरोपियों की लगातार तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 03 जुलाई को प्रकरण के तीसरे आरोपी श्याम पुत्र विजय सिंह धाकड उम्र 35 साल निवासी ग्राम धनोरिया सहित दो महिला आरोपियों अवंती बाई पत्नि कन्हैयालाल धाकड उम्र 50 साल व सुदामा बाई पत्नि प्रताप धाकड उम्र 37 साल निवासीगण ग्राम धनोरिया को और गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से महिला आरोपियों सहित दो आरोपियों श्याम धाकड व हनुमत धाकड को जेल भेज दिया गया एवं आरोपी प्रताप धाकड को पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved