रामनगर, बिहार । रामनगर की ईदगाह मस्जिद की इफ्तार पार्टी (Iftar party of Idgah Mosque of Ramnagar) ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल (An example of Ganga-Jamuni Tehzeeb) पेश की (Presented) । रामनगर ईदगाह मस्जिद में इंतजामिया कमेटी द्वारा एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने एक कतार में बैठकर इफ्तार किया और भाईचारे का संदेश दिया।
इस आयोजन का नेतृत्व इंतजामिया कमिटी के अध्यक्ष शेख औरंगजेब, जदयू अल्पसंख्यक अध्यक्ष तबरेज आलम और जावेद अख्तर के सौजन्य से किया गया। पिछले तीन दशकों से यह इफ्तार न सिर्फ एक दावत बल्कि कौमी एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल बन चुका है। शेख औरंगजेब और तबरेज आलम ने कहा, “हमारा देश एक है, हमारी मातृभूमि एक है, तो हम अलग कैसे हो सकते हैं? यह इफ्तार महज एक आयोजन नहीं, बल्कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अमीर-गरीब के बीच भेदभाव मिटाने का प्रतीक है।”
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, अंचलाधिकारी वेदप्रकाश, थानाध्यक्ष ललन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, राजस्व पदाधिकारी कुंदन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसके अलावा, अनिल राय, दिनेश मुखिया, प्रदीप पटेल, फिरोज राइन, तारिक तबरेज, नसीम अख्तर, संजय मिश्रा, तौहीद और निशात जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन में शिरकत की। रामनगर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रहा है, और इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां का माहौल किसी भी तरह की नफरत से परे है। इस इफ्तार ने न सिर्फ एकता को मजबूत किया बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत की असली पहचान उसकी विविधता में एकता ही है।
जब देश के विभिन्न हिस्सों से सांप्रदायिक तनाव की खबरें आती हैं, ऐसे समय में सुंदरवन के छात्रों ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की। हसनाबाद ब्लॉक, बशीरहाट के मुरारीशाह ग्राम पंचायत में हिंदू और मुस्लिम छात्र एक ही मेज पर बैठकर इफ्तार में शामिल हुए और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ इफ्तार आयोजन तृणमूल बशीरहाट सांगठनिक जिला छात्र परिषद, तृणमूल हसनाबाद ब्लॉक 2 युवा कांग्रेस और तृणमूल छात्र परिषद के नेतृत्व में सुंदरवन में इस विशेष इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के छात्र एक साथ बैठे, फल, चॉप्स और ठंडे पेय का आनंद लिया और आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया।
इस इफ्तार महफिल में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें तृणमूल बशीरहाट सांगठनिक जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष अभिषेक मजूमदार, युवा अध्यक्ष शमिक रॉय अधिकारी, हसनाबाद पंचायत समिति के उपाध्यक्ष एस्केंडर गाजी और बशीरहाट दक्षिण के विधायक डॉ. सप्तर्षि बनर्जी प्रमुख रहे। छात्र नेता अभिषेक मजूमदार ने कहा, “जहां मुस्लिम समुदाय रमजान में रोज़ा रखता है, वहीं हिंदू भाई चैत्र मास में साधना करते हैं। लेकिन विपक्षी नेता समाज में धर्म के नाम पर बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं। बंगाल की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।”
वहीं, तृणमूल हसनाबाद ब्लॉक 2 के अध्यक्ष एसकेंदर गाजी ने कहा, “भाजपा लंबे समय से विभाजन की राजनीति कर रही है, लेकिन बंगाल की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से कहती आई हैं कि हर धर्म का सम्मान होना चाहिए और हर किसी को अपने त्योहार मनाने का हक है। इसलिए आज सभी मतभेदों को भुलाकर हमने इस इफ्तार में भाग लिया।” इस आयोजन ने बंगाल की गंगा-जमुनी संस्कृति को और मजबूती दी है। जहां देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिलता है, वहीं सुंदरवन के छात्रों ने एकजुटता का संदेश दिया और यह साबित किया कि प्रेम और भाईचारा ही असली ताकत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved