img-fluid

नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन इस हफ्ते शुरू करेगी IFFCO

April 23, 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की प्रमुख सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) इस हफ्ते ‘नैनो यूरिया प्लस’ (Nano Urea Plus) उर्वरक का उत्पादन की शुरुआत करेगी। इसकी वाणिज्यिक बिक्री एक मई से शुरु होने वाली है। नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक नया संस्करण है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पिछले हफ्ते इसे तीन साल के लिए अधिसूचित किया था।


इफको के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. यूएस अवस्थी ने सोमवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर नैनो यूरिया प्लस बोतल का पहला लुक जारी किया। इस अवसर पर अवस्थी ने कहा कि इफको नैनो यूरिया प्लस बोतल का पहला लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है। अवस्थी ने नैनो यूरिया प्लस (लिक्विड) की जानकारी देते हुए कहा कि यह 20 फीसदी नाइट्रोजन w/v उच्च सांद्रता के बराबर 16 फीसदी नाइट्रोजन w/w के साथ नैनो यूरिया का एक उन्नत फॉर्मूलेशन है।उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल है और महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है। अवस्थी ने बताया कि बेहतर मृदा स्वास्थ्य और किसानों की लाभप्रदता के लिए पारंपरिक यूरिया और अन्य नाइट्रोजनयुक्त उर्वरकों के स्थान पर इसका उपयोग किया जाता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की दक्षता और उपलब्धता को बढ़ाता है। गौरतलब है कि नैनो यूरिया प्लस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। यह किसानों को 225 रुपये में 500 मिली. की बोतल में उपलब्ध होगा।

Share:

ऐसा क्या हुआ कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रोकना पड़ी आरती और महाप्रभु को कराना पड़ा स्नान

Tue Apr 23 , 2024
भुवनेश्वर। आज जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) में मंगल आरती (Aarti ) नीति से पहले महाप्रभु (Mahaprabhu) को महास्नान (bath) कराया गया। मंदिर (temple) में खून (Blood) के छींटे पडऩे से ऐसा किया गया। आज सुबह मंदिर में सेवक घर की एक महिला की ऊंंगली दरवाजे में दब गई। इससे खून बहने लगा। इसके बाद करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved