tcl इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोगी ब्रांड आईफैल्कॉन (iFFALCON) ने अमेजन पर अपनी F2A सीरीज के टेलीविजन को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। एआई-पावर्ड F2A स्मार्ट टीवी सीरीज बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल एप स्टोर के साथ आती है। टीवी में ए प्लस ग्रेड फुल एचडी पैनल और एचडीआर का भी सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि F2A सीरीज को अब तक अनुभव नहीं किए गए ऑडियो और विजुअल अनुभव से पहले कभी नहीं का सही मिश्रण पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टीवी 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच साइज में मिलेगा।
अमेजन पर F2A सीरीज के लॉन्च पर टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, ‘टीसीएल की ओर से आईफैल्कॉन भारतीय बाजार में किफायती प्राइज रेंज में नवीनतम मनोरंजन तकनीक लाने पर ध्यान केंद्रित करता है। हम अपने उत्पादों में हाई-लेवल टेक्नोलॉजी के इनोवेशन और कार्यान्वयन की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। F2A सीरीज उन उपभोक्ताओं के लिए बढ़िया विकल्प है जो सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विजुअल अनुभव चाहते हैं।’
F2A सीरीज माइक्रो डिमिंग और डायनेमिक कंट्रास्ट जैसी शानदार डिस्प्ले सुविधाओं के साथ आती है। पिक्चर क्वालिटी और कलर कंट्रास्ट दो चीजें हैं जो आपके देखने के अनुभव को दूसरे स्तर पर ले जा सकती हैं। माइक्रो डिमिंग फीचर 512 अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट को एनालाइज करता है और फिर ब्राइटनेस और डार्कनेस को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करता है।
डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर और स्मार्ट वॉल्यूम फीचर एक साथ यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। स्मार्ट वॉल्यूम फीचर यूजर्स को उनके द्वारा देखी जा रहे कंटेंट के अनुसार साउंड को एडजस्ट करने की परेशानी से राहत देता है। यह फीचर टेलीविजन पर चलाए जा रहे कंटेंट के हिसाब से वॉल्यूम अपने आप एडजस्ट कर लेता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved