img-fluid

iFFALCON ने भारत में लॉन्‍च की F2A सीरीज के स्मार्ट टीवी, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

  • July 07, 2021


    tcl इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोगी ब्रांड आईफैल्कॉन (iFFALCON) ने अमेजन पर अपनी F2A सीरीज के टेलीविजन को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। एआई-पावर्ड F2A स्मार्ट टीवी सीरीज बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल एप स्टोर के साथ आती है। टीवी में ए प्लस ग्रेड फुल एचडी पैनल और एचडीआर का भी सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि F2A सीरीज को अब तक अनुभव नहीं किए गए ऑडियो और विजुअल अनुभव से पहले कभी नहीं का सही मिश्रण पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टीवी 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच साइज में मिलेगा। 

    अमेजन पर F2A सीरीज के लॉन्च पर टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, ‘टीसीएल की ओर से आईफैल्कॉन भारतीय बाजार में किफायती प्राइज रेंज में नवीनतम मनोरंजन तकनीक लाने पर ध्यान केंद्रित करता है। हम अपने उत्पादों में हाई-लेवल टेक्नोलॉजी के इनोवेशन और कार्यान्वयन की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। F2A सीरीज उन उपभोक्ताओं के लिए बढ़िया विकल्प है जो सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विजुअल अनुभव चाहते हैं।’

    F2A सीरीज माइक्रो डिमिंग और डायनेमिक कंट्रास्ट जैसी शानदार डिस्प्ले सुविधाओं के साथ आती है। पिक्चर क्वालिटी और कलर कंट्रास्ट दो चीजें हैं जो आपके देखने के अनुभव को दूसरे स्तर पर ले जा सकती हैं। माइक्रो डिमिंग फीचर 512 अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट को एनालाइज करता है और फिर ब्राइटनेस और डार्कनेस को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करता है।



    AI टेक्नोलॉजी और गूगल वॉयस सर्च नेविगेशन को बहुत आसान बनाते हैं। F2A सीरीज एक इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट के साथ आती है जो यूजर्स को जब चाहें अपनी पसंदीदा सामग्री तक पहुंचने की अनुमति देती है। iFFALCON वॉयस रिमोट आपको नेविगेशन बार के साथ टॉगल किए बिना आसानी से वह ढूंढने में मदद करता है जिसकी आपको तलाश है।

    डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर और स्मार्ट वॉल्यूम फीचर एक साथ यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। स्मार्ट वॉल्यूम फीचर यूजर्स को उनके द्वारा देखी जा रहे कंटेंट के अनुसार साउंड को एडजस्ट करने की परेशानी से राहत देता है। यह फीचर टेलीविजन पर चलाए जा रहे कंटेंट के हिसाब से वॉल्यूम अपने आप एडजस्ट कर लेता है।

     

    Share:

    रूस में लापता हुए विमान का मलबा मिला, 28 की मौत

    Wed Jul 7 , 2021
    मॉस्को। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचत्का (Kamchatka, Far Eastern Region of Russia) में मंगलवार को 28 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान लापता होने के बाद हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सभी 28 लोगों के मारे जाने की खबर (28 people Death) है। विमान का मलबा ओखोत्स्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved