• img-fluid

    यदि आपकी जुबान और मुंह सूख रहा है तो तुरंत कराए कोरोना टेस्‍ट, वैज्ञानिकों ने इसे माना लक्षण

  • April 17, 2021

    नई दिल्ली। देश में पौने दो लाख लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस(Corona Virus) के नए लक्षण लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (National Institute of Health and Family Welfare) ने करीब आधे मरीजों में इन लक्षणों (Symptoms) का उल्लेख किया है। इनमें मुंह सूखना प्रमुख है जिसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में जेरोस्टोमिया (Xerostomia)कहा जाता है। यह संक्रमण(Infection) के शुरुआती समय का प्रमुख लक्षण (Symptoms) हो सकता है।



    इसके बाद अगले कुछ दिनों में मरीज में बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण विकसित होते हैं। चिकित्सकों के अनुसार सूखे मुंह की प्रमुख वजह शरीर में लार पैदा करने की क्षमता कम होना है। लार की वजह से हमारा मुंह खराब बैक्टीरिया व दूसरे तत्वों से बचाव करता है और पाचन प्रक्रिया भी शुरू करता है।
    जुबान सूखना भी नए लक्षणों में शुमार हो सकता है। यह भी लार न बनने की वजह से हो रहा है। इस दौरान जुबान सफेद हो सकती है या इस पर सफेद पैच बन सकते हैं।
    वैज्ञानिकों का मानना है कि शुरुआती लक्षण जांच व मरीज को इलाज शुरू करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इससे रोग को फैलने से भी रोका जा सकता है।
    ऐसे लक्षण वाले लोगों को खाना खाते वक्त परेशानी आ रही है। लार न होने से सूखा मुंह भोजन चबाना मुश्किल कर रहा है। साथ ही बोलने में भी सूखे मुंह से दिक्कतें हो रही हैं।

    Share:

    देश में हर दिन Coronavirus का तेज होता कहर, 24 घंटे में 2.33 लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

    Sat Apr 17 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश (India) में कोरोना वायरस (Coron avirus) अपना ही रिकॉर्ड तोड़ (corona virus record breaking) रहा है। हर दिन कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों बढ़ोंतरी (cases increasing every day) हो रही है और एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा  (number of active cases increasing) हो रहा है। देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved