नई दिल्ली। देश में पौने दो लाख लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस(Corona Virus) के नए लक्षण लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (National Institute of Health and Family Welfare) ने करीब आधे मरीजों में इन लक्षणों (Symptoms) का उल्लेख किया है। इनमें मुंह सूखना प्रमुख है जिसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में जेरोस्टोमिया (Xerostomia)कहा जाता है। यह संक्रमण(Infection) के शुरुआती समय का प्रमुख लक्षण (Symptoms) हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved