नई दिल्ली। तेज धूप के चलते दिन में भले की गर्मी का अहसास होने लगा है, लेकिन रात में मौसम ठंडा ही रहता है। इस सीजन में तेज हवाएं चलने से स्किन (Skin) का बुरा हाल हो जाता है। खासतौर पर होंठ तो बेचारे सबसे ज्यादा ठंड हवाओं को झेलते हैं। जरा सी मॉइश्चर की कमी से होंठ ना केवल फटने लगते हैं। बल्कि लगातार फटने की वजह से उनमे कालापन भी दिखने लगता है। ऐसे में केवल लिप बाम से काम नहीं चलता। होंठों को गुलाबी और नर्म बनाने के लिए इन दो नुस्खों को आजमाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
नाभि में लगाएं सरसों का तेल
सर्दियों की रूखी हवा से होंठ बहुत फटते हैं। ऐसे में हर दिन नाभि में तेल लगाना फायदेमंद होता है। नाभि में रोज रात को सोने से पहले दो बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठों का फटना बिल्कुल बंद हो जाता है और होंठ नेचुरली सॉफ्ट हो जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved