• img-fluid

    पटाखे से जल गया हाथ तो सबसे पहले करें ये प्राथमिक उपचार; दाग का नहीं रहेगा नामोनिशान

  • November 04, 2021

    नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार ढेर सारी खुशियां, आनंद, उमंग और समृद्धि लेकर आता है. लेकिन कई बार इस त्योहार के रंग में भंग तब पड़ जाता है जब घर का कोई सदस्य पटाखे (Fire Crackers) जलाते वक्त जल जाता है. ऐसे में उस वक्त समझ नहीं आता है कि सबसे पहले क्या करें? लोग घबरा जाते हैं और पीड़ित की हालत और खराब हो जाती है. इसलिए आपका जानना जरूरी है कि अगर कोई पटाखे से जल जाए तो प्राथमिक उपचार (First Aid) क्या करें?

    जले हुए भाग पर लगाएं तुलसी का रस
    पटाखे से जल जाने पर तुलसी की पत्तियां (Basil Leaves) आपके बहुत काम आ सकती हैं. जलने के बाद तुरंत जले हुए भाग पर तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप या तुलसी की पत्ती का रस लगाएं. इससे आपकी जलन कम हो जाएगी. इसके बाद आप डॉक्टर को दिखा सकते हैं. तुलसी की पत्ती का रस जले हुए भाग पर लगाने से निशान भी नहीं पड़ता है.


    ठंडे पानी में डुबाएं हाथ
    अगर आप पटाखे जलाते वक्त जल जाते हैं तो सबसे पहले जले हुए शरीर के अंग पर ठंडा पानी (Chilled Water) डालें. अगर आपका हाथ या पैर जला है तो थोड़ी देर तक ठंडे पानी में जले हुए भाग को डुबोकर रखें. इसके बाद डॉक्टर के पास जाएं.

    आलू और गाजर का रस है बहुत फायदेमंद
    शरीर के जले हुए अंग पर आलू और गाजर का रस लगाना भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा आप गाजर और आलू का पेस्ट भी जले हुए भाग पर लगा सकते हैं. इससे जलन कम होगी और दाग भी नहीं पड़ेगा.

    नारियल का तेल है बहुत कारगर
    नारियल का तेल (Coconut Oil) भी जलन को कम करने में बहुत कारगर है. अगर आप पटाखे जलाते वक्त जल जाएं तो तुरंत जले हुए भाग पर नारियल का तेल लगाएं. नारियल का तेल आपकी जलन को कम कर देगा.

    Share:

    ईंधन की कीमतों में कमी नहीं करेगा केरल; कांग्रेस, भाजपा ने दी विरोध की चेतावनी

    Thu Nov 4 , 2021
    तिरुवनंतपुरम। केंद्र सरकार (Central govt.) द्वारा दिवाली (Diwali) के मौके पर आम जनता (Public) को खुशखबरी (Good News) दी गई है, तो वहीं, केरल (Kerala) के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल (Finance Minister K.N. Balagopal) ने राज्य सरकार (State govt.) द्वारा ईंधन की कीमतों में कमी करने से इनकार कर दिया (Not to reduce fuel prices) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved