img-fluid

अगर आपका Credit Score खराब हो गया है तो इस उपाय से कर सकते हैं सुधार, जानिए

September 22, 2022

नई दिल्‍ली। अच्छा क्रेडिट स्कोर (good credit score) आपके हाथ में जादू की छड़ी की तरह होता है जो आपको जरूरत के समय लोन दिलाने में मदद कर सकता है, लेकिन किसी कारणवश अगर आपका क्रेडिट (credit score) खराब हो जाए तो यह आपके लिए चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि कम क्रेडिट स्कोर के चलते भविष्य में आपके लोन एप्लीकेशन (loan application) को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि बेहतर क्रेडिट स्कोर (credit score) के लिए आप समय-समय पर जरूरी कदम उठाते रहें।

आपको बता दें कि अगर आपका होम या कार लोन का आवेदन बैंक ने खराब क्रेडिट स्कोर का हवाला देकर रद्द कर दिया तो परेशान होने की जरूरत नही है।
कई बार ऐसा भी होता है कि लोग लोन की कुछ किस्तें (EMI) चुकाने के बाद मुश्किलों में फंस जाते हैं और किस्तें डिफॉल्ट करने लग जाते हैं। ऐसा करने का सबसे पहला असर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ता है। क्रेडिट स्कोर आज के जमाने में बेहद काम की चीज है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत होती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हुआ तो कोई भी बैंक आपको किसी तरह का लोन नहीं देगा।

दरअसल क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) किसी शख्‍स की क्रेडिट हिस्‍ट्री (Credit History) को दर्शाता है। क्रेडिट स्कोर बताता है कि आपने कब-कब कर्ज लिया, आपके पास अभी कितने कर्ज हैं, आप कितने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके ऊपर कितनी देनदारियां हैं और यह भी कि आप अपने कर्ज का भुगतान कितनी जिम्मेदारी से करते हैं। समय पर कर्ज की किस्तें चुकाना आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाता है वहीं किस्तों के भुगतान में डिफॉल्ट करने या देरी करने पर क्रेडिट स्कोर खराब होता है।

फाइनेंशियल रिकॉर्ड और एक्टिविटी को करें ट्रैक
आपका क्रेडिट स्कोर क्यों गिरा, यह जानने के लिए तुरंत अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें। यह आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड और एक्टिविटी को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है आप अपने EMI -पेमेंट पैटर्न, मौजूदा और पिछले लोन रिकॉर्ड, क्रेडिट कार्ड की लिस्ट की जांच कर सकते हैं! आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट के एक या ज्यादा कारण हो सकते हैं! एक बार जब आप इसके गिरने की वजह पहचान लेते हैं, तो आप अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए जरूरी उपाय कर सकते हैं।



वैल्यू के हिसाब से मिलता है लोन
क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) एक बेहतर माध्यम बताया जाता है। गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। इसमें आप सोना गिरवी रखते हैं और उसकी वैल्यू के हिसाब से बैंक व वित्तीय संस्थान आपको कर्ज देते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या गोल्ड लोन से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है? तो जवाब है- हां. गोल्ड लोन की किस्तों का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर तेजी से सुधरता है, वहीं इसमें डिफॉल्ट करना क्रेडिट स्कोर को तेजी से गिराता भी है।

लोन चुकाने में देरी या चूक
आपका क्रेडिट स्कोर आम तौर पर तब प्रभावित होता है जब आपने या तो अपने कर्ज की अदायगी में काफी देरी की है या उस पर चूक की है। अगर आपने पहली बार EMI में देरी की है, तो आप डिसिप्लीन में रहकर और भविष्य में समय पर EMI चुकाकर स्कोर में सुधार कर सकते हैं। बार-बार लेट होने से आपका क्रेडिट स्कोर काफी कम हो सकता है, हालांकि, समय पर भुगतान आपके हाथ में है. आप जितना अधिक समय पर भुगतान करेंगे, आपका स्कोर उतना ही बेहतर होगा।
कई लोन होने से आपकी वित्तीय क्षमता पर दबाव पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. भले ही आपका लोन साइज छोटा हो, वे आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। इसी तरह, नए लोन के लिए बहुत अधिक पूछताछ भी आपके क्रेडिट स्कोर प्रभावित कर सकती है। अगर कई लोन्स के कारण आपका क्रेडिट स्कोर कम हो गया है, तो आप अपने री-पेमेंट दायित्व को कम करने के लिए अपने कुछ छोटे लोन को बंद कर सकते हैं।

Share:

पैपराजी पर भड़कीं Taapsee Pannu, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के सवाल पर दी यह प्रतिक्रिया

Thu Sep 22 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपने रवैये को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री को कई बार पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया। वहीं, एक बार फिर तापसी का पैपराजी पर भड़कते हुए वीडियो सामने आया है। दरअसल, तापसी पन्नू को देर रात मुंबई में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद स्पॉट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved