• img-fluid

    11 बार जयश्री राम लिखने पर फ्री में मिलेगी चाय, सबसे पहले पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

  • January 20, 2024

    • पलासिया चौराहे पर गूंजा जयश्री राम, चाय प्रेमियों का लगा जमावड़ा, आने-जाने वाले राहगिरों को फ्री में मिली चाय की चुस्की
    • कैलाश विजयवर्गीय ने ली पलासिया चौराहे पर चाय की चुस्की, आमजनों को पिलाई नि:शुल्क चाय

    इन्दौर। शहर में शनिवार को पलासिया चौराहे पर अलग ही नजारा देखने को मिला। आने-जाने वाले राहगिरों के साथ ही स्टूडेट्स और महिलाओं को फ्री में चाय की चुस्की मिली। आमजनों ने चाय पीने के साथ ही जयश्रीराम का जयकारा भी इस दौरान लगाया।
    पार्षद मनीष शर्मा मामा ने मोदी फ्री टी की शुरूआत की है। जिसमें शहर के अलग-अलग चौराहों पर आने जाने वाले राहगिरों को फ्री में चाय पीलाई जा रही है। बशर्त हैं कि चाय फ्री में पीने से पहले उन्हें 11 बार जयश्रीराम लिखना है।


    आने जाने वाले राहगिरों के साथ ही स्टूडेंट्स यह चाय की चस्की का मजा ले रहे हैं साथ ही चाय पीने के साथ जयश्री राम का जयकारा भी लगा रहे हैं। पलासिया चौराहे पर शाम 6 बजे से यह चाय सभी राम भक्तों को नि:शुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर कैलाश विजयर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के साथ ही आमजनों ने जयश्री राम लिखकर चाय की चुस्की ली साथ ही आमजनों को भी अपने हाथों से चाय पिलाई। पार्षद मनीष शर्मा मामा ने नि:शुल्क चाय पिलाने के साथ ही शहर की जनता से अपील की है कि वह 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर 11 दीपक रोशन कर अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशियां दीपावली की तर्ज पर मनाएं।

    Share:

    मोदी भारत के सांस्कृतिक इतिहास के महानायक

    Sun Jan 21 , 2024
    – हृदयनारायण दीक्षित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अयोध्या सारी दुनिया में चर्चा का विषय हैं। मोदी जी विश्व राजनीति के सम्मानित चेहरे हैं। वे भारत के लोगों के मन के महानायक हैं। प्रधानमंत्री आध्यात्मिक अनुष्ठान पर हैं। सारा देश उनकी ओर टकटकी लगाए देख रहा है। उधर अयोध्या में दिक्काल का अतिक्रमण हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved